पंजाब में कोरोना को लेकर अलर्ट..मास्क पहनना जरूरी..भीड़ से बचने की सलाह

पंजाब

Punjab News: देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना (Corona) को लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) भी अलर्ट मोड़ पर है। पंजाब में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 (Variant JN.1) को लेकर हेल्थ विभाग अलर्ट हो गया है। एहतियात के तौर पर हेल्थ विभाग विभाग (Health Department Department) ने अस्पतालों और भीड़भाड़ वाली जगहों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। लोगों को भीड़भाड़ वाली जगह न जाने की सलाह दी गई है। इस बारे में एडवाइजरी जारी की गई है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब की मान सरकार का बड़ा तोहफ़ा..नए साल में पंजाब के कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन

Pic Social Media

सभी जिलों के सिविल सर्जन को हिदायत दी गई है कोविड को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

सेहत विभाग की एडवाइजरी

हेल्थ विभाग द्वारा जारी की गई एडवाजरी के अनुसार अब भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना जरूरी रहेगा। अस्पतालों में डॉक्टर, पैरामेडिकल और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा। मरीजों और उनके तीमारदारों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और अन्य सावधानियों का पालन करना होगा।

छींकते समय नाक और मुंह को रुमाल या कोहनी से ढकने की सलाह सेहत विभाग ने दी है। बार-बार हाथ धोने का कोशिश करनी होगी। हाथों को साबुन और पानी से धोना होगा। श्वसन संबंधी लक्षणों से पीड़ित होने पर अपने व्यक्तिगत संपर्क सीमित करें।

अगर शरीर ठीक नहीं तो करें यह काम

अगर आप अस्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं तो आपको बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई हो रही है तो डॉक्टर से मिलें। डॉक्टर के पास जाते समय अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए मास्क पहनें। डॉक्टर की सलाह पर टेस्ट भी करवाए अपने हाथों से आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। किसी भी तरह की मेडिकल सलाह के लिए मेडिकल हेल्पलाइन 104 पर सम्पर्क करें।