fire broke out in supertech ecovillage-1

Supertech Ecovillage-1 के 8 हजार लोगों के लिए सावधान करने वाली ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech Ecovillage-1..बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) से आ रही है। जहां आज एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। दरअसल C6-1503 में शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्रिज का कंप्रेसर फट गया जिससे पूरा फ्रिज जलकर खाक हो गया।

गनीमत रही कि आग ने फ्लैट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया नहीं तो ना सिर्फ फ्लैट जलकर खाक हो जाता बल्कि आस-पास के फ्लैटों को भी अपनी चपेट में ले लेता। सुपरटेक इकोविलेज-1 में आग लगने की ये पहली घटना नहीं है। अभी कुछ महीने पहले ही एक टावर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था बल्कि उसकी चपेट में आने से तीन फ्लैट को और नुकसान पहुंचा था।

बड़ा सवाल-

सोसायटी में फायर फाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त क्यों नहीं किया जा रहा है?

क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है?

स्थानीय लोगों का मानना है कि इसके पहले YG Estate मेंटनेंस का जिम्मा संभालती थी। उसकी जगह पर Gravity आई है लेकिन हालात वही ढाक के तीन पात वाली है। अगर चीजें जल्दी सही नहीं की गई तो इसका खामियाजा यहां रहे लोगों को भुगतना पड़ सकता है।