लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश की ‘साइकल’ निकल पड़ी

उत्तरप्रदेश राजनीति

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में ‘देश बचाओ, समाजवादी साइकल यात्रा’ अपनी रफ्तार में है। समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में चल रही ये साइकल यात्रा यूपी के 75 जिले, 80 लोकसभा सीट और 403 विधानसभा सीट में जाएगी और यात्रा का पहला फेज 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर समाप्त होगा। पहले फेज में कुल 10000 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। आपको बता दें 9 अगस्त से प्रयागराज से शुरू हुई ये यात्रा अब तक यूपी के 9 जिलों को कवर कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: माइलेज में Baleno और Wagon R को टक्कर दे रही है ये कार

pic-social media

जबकि 6 दिसंबर को बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर लखनऊ से दूसरे फेज की शुरुआत होगी, जो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के जंतर-मंतर पर जाकर समाप्त होगी। इस फेज में कुल 25000 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Wine-Beer: शराब के साथ गलती से भी ये चीजें ना खाएं

यात्रा समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव की अध्यक्षता में हो रही है और अभी तक
अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र के 9 जिलों में घूमकर करीब 2 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी है। यात्रा का उद्देश्य जिले के हर छोटे छोटे बूथों तक समाजवादी पार्टी के बारे में बताना और सरकार की नाकामियों को उजागर करना है। इस यात्रा के सहारे अखिलेश यादव पिछले काफी समय से सत्ता से दूर रहने वाली अपनी पार्टी को मजबूती दिलाने का काम करेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य और रोड मैप तैयार करेंगे।

READ: Akhilesh Yadav-Election 2024-NDA-INDIA-Modi-Political News-Latest News Top news-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi