अखिलेश, योगी या मायावती..कौन सबसे अमीर !

उत्तरप्रदेश

यूं तो उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कुर्सी के कई दावेदार हैं। लेकिन मुख्यमंत्री पद के दो प्रबल दावेदारों योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनावी हलफनामे में अपनी-अपनी संपत्तियों का खुलासा किया है। जिसके मुताबिक सीएम योगी के पास 1.5 करोड़ की कुल संपत्ति है। वहीं समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास 40 करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है।

CM योगी की संपत्ति

  • 49 साल के मुख्यमंत्री योगी, एचएन बहुगुणा विश्वविद्यालय(श्रीनगर) पौड़ीगढ़वाल से साइंस में ग्रैजुएट हैं।
  • CM योगी के पास 1,54, 94,054 करोड़ की संपत्ति है। इसमें कैश और बैंक बैलेंस भी शामिल है।
  • उनके पास एक सैमसंग का फोन है, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए है।  साथ ही 1 लाख रुपए की रिवॉल्वर और 80 हजार की राइफल है।
  • CM योगी के पास कोई निजी वाहन नहीं है।
  • डाकघर के खाते में 35,24,708 रुपए हैं, जबकि 2.33 लाख रुपए का बीमा है।
  • सीएम योगी के पास 49 हजार रुपए कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, दस ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन, जिसकी कीमत 12 हजार रुपए है।
  • सीएम योगी की कोई अचल संपत्ति नहीं है और न ही उनपर कोई मुकदमा है।

आखिलेश यादव की संपत्ति

  • अखिलेश यादव और डिंपल यादव 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। अखिलेश यादव ने हल्फनामे में बताया है कि उनके बैंक खातों में 8.43 करोड़ रुपये जमा है।
  • अखिलेश यादव के पास 8.43 करोड़ और उनकी पत्नी डिंपल यादव के पास 4.76 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है।
  • पूरे परिवार के पास 13.30 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।
  • अखिलेश के पास 17.22 करोड़ रुपये और डिंपल के पास 9.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है ।
  • दोनों की कुल अचल संपत्ति 26.83 करोड़ रुपये है। साथ ही इस प्रोपर्टी में 17.93 एकड़ जमीन शामिल है।
  • अखिलेश हलफनामे के अनुसार, उन पर 28.97 लाख का जबकि उनकी पत्नी डिपंल यादव पर 14.26 लाख का लोन है।
  • अखिलेश यादव की सालाना कमाई 83.98 लाख रुपये बताई गई है। वहीं पत्नी डिंपल यादव की सलाना कमाई 58.92 लाख रुपये है।
  • अखिलेश और डिंपल में से किसी के पास कोई भी कार नहीं है।

मायावती की संपत्ति

2007 से 2012 तक आखिरी बार बतौर मुख्यमंत्री मायावती का कार्यकाल चला. तब उन्होंने अपनी कुल संपत्ति करीब 87 करोड़ रुपये बताई थी। हालांकि जब मायावती ने राज्यसभा का पर्चा भरा था तब अपनी कुल संपत्ति करीब 111 करोड़ रुपये बताई थी।

राजनीति पार्टियों में कौन सबसे ज्यादा अमीर !

BJP देश की सबसे अमीर पार्टी, BSP दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर, जानें किसके पास कितनी संपत्ति

भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश की सबसे अमीर पार्टी है। एडीआर (ADR) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी ने वित्त वर्ष 2019-20 में 4,847.78 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की, जो सभी राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा है।

संपत्ति के मामले में मायावती की पार्टी बीएसपी(BSP) (Bahujan Samaj Party) 698.33 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई जा रही है।

तीसरे नम्बर पर कांग्रेस (Congress) है। कांग्रेस के पास 588.16 करोड़ रुपये की संपत्ति की है।

इसके बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति 301.47 करोड़ रुपये और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की संपत्ति 267.61 करोड़ रुपये थी। वर्ष 2018-19 में क्षेत्रीय दलों के बीच सबसे अधिक संपत्ति समाजवादी पार्टी (572.21 करोड़ रुपये), बीजू जनता दल(BJD) 232.27 करोड़ रुपये), और अन्नाद्रमुक (206.75 करोड़ रुपये) घोषित की गई थी।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 2019-20 में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों की संपत्ति और देनदारियों के अपने विश्लेषण के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की है।

READ: Political Party, CM Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav, Mayawati, BJP, Congress, Samajwadi Party, BSP, AIADMK, BJD,  Dimple Yadav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *