HCL-TCS

HCL-TCS के बाद विप्रो ने शेयर होल्डर्स को बड़ी खुशखबरी दे दी

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

HCL-TCS के बाद विप्रो के शेयर होल्डर्स के लिए खुश कर देने वाली खबर

Wipro: विप्रो के शेयर होल्डर्स के लिए बड़ी और खुशकर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि आईटी कंपनियां वित्तीय वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में अपने शेयरहोल्डर्स (Shareholders) को डिविडेंड (Dividend) का जमकर तोहफा दे रही हैं। TCS और HCL टेक (HCL-TCS) के बाद अब इस क्रम में भारत की एक और आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) का नाम भी जुड़ गया है। विप्रो ने शुक्रवार, 17 जनवरी को दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है। कमाई के लेखा-जोखा पेश करने के साथ ही कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को 2 रुपये की फैस वैल्यू पर 6 रुपये का डिविडेंड (Dividend) देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ेंः TRAI: देश के करोड़ों मोबाइल यूज़र्स को ट्राई का बड़ा तोहफा

Pic Social Media

Wipro के शेयरहोल्डर्स को मिलेगा 300% का डिविडेंड

बेंगलुरु हेडक्वार्टर (Bangalore Headquarters) वाली प्रमुख टेक कंपनियों में शामिल विप्रो ने शेयर बाजार को दी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का तोहफा दिया है। कंपनी की चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर (CFO) अपर्णा अय्यर के मुताबिक हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बोर्ड ने प्रति शेयर 6 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

एक्सचेंज फाइलिंग (Exchange Filings) में विप्रो ने जानकारी दी कि 2 रुपये के फैस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 6 रुपये का डिविडेंड 28 जनवरी 2025 की रिकॉर्ड तिथि के आधार पर कंपनी के शेयरहोल्डर्स को दिया जाएगा। डिविडेंड का पेमेंट 15 फरवरी 2025 तक होगा।

ये भी पढ़ेंः IRCTC: आ रहा है IRCTC का नया ऐप..झट से बुक होगी टिकट

बढ़ गया Wipro का मुनाफा

विप्रो का अभी वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24.4 प्रतिशत बढ़कर लगभग 3,354 करोड़ रुपये पहुंच गया। तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.5% बढ़ा। विप्रो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 0.5 प्रतिशत बढ़कर लगभग 22,319 करोड़ रुपये रहा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

विप्रो के CEO एवं MD श्रीनि पल्लिया ने कहा कि अच्छी तिमाही परिणाम से कंपनी ने ऊंचा रेवेन्यू अनुमान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने लोगों में निवेश जारी रखते हुए पिछले तीन वर्षों में अपना उच्चतम मार्जिन भी हासिल किया। विप्रो ने 17 बड़े सौदे पूरे किए जिनका कुल मूल्य एक अरब अमेरिकी डॉलर है।