Uttarakhand

Uttarakhand: CM धामी का कांग्रेस पर जुबानी हमला, बोले- कांग्रेस प्रदेश की डेमोग्राफी बदलने का कर रही है षड्यंत्र

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: CM धामी ने देहरादून की मलिन बस्ती को लेकर किए बड़ा वादा, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंदर रोड डालनवाला एमडीडीए पार्क में जनसभा की। इस जनसभा में सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP Government) देहरादून (Dehradun) की एक भी मलिन बस्ती को नहीं उजड़ने देगी। कांग्रेस (Congress) भ्रम और झूठ की राजनीति करती है और बस्ती के लोगों को एनजीटी का डर दिखा कर डराना चाहती है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी ने हल्द्वानी में किया रोड शो, बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, कांग्रेस पर बोला हमला

सीएम ने कहा कि बीजेपी (BJP) पहले भी फ्लड जोन में बसी बस्तियों को बचाने के लिए दो बार अध्यादेश ला चुकी है। वह लोगों को भरोसा करना चाहते हैं कि फ्लड जोन में रहने वाले लोगों को बेघर नहीं होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि रायपुर विधानसभा में नगर निगम बोर्ड का एक चौथाई प्रतिनिधित्व है। संयोग से मेयर प्रत्याशी भी रायपुर विधानसभा से ही आते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मु्ख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि रायपुर की जनता इन सभी वार्डों पर बीजेपी प्रत्याशियों को विजय प्रदान करें और मेयर प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त दें। सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी का मेयर प्रत्याशी युवा है, होनहार है और बेहद उत्साही भी। इतना जनसमर्थन देखने के बाद उन्हें कोई संशय नहीं कि सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में एक मजबूत बोर्ड बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि मतदान को अब सिर्फ कुछ दिन बचे हैं। रिकॉर्ड मतदान करेंगे तो अगले पांच साल सौरभ थपलियाल उनके लिए जागेगा। रायपुर की जनता यदि उन्हें जीत दिलाती है तो बीजेपी भी जनता को विकास की गारंटी देगी।

ये भी पढ़ेंः CM Dhami: दिल्ली विधानसभा चुनाव में CM धामी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए BJP के स्टार प्रचारक

Pic Social Media

सीएम ने रायपुर विधानसभा के कुछ खास वार्डों में हार का मिथक तोड़ते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार को संपूर्णता प्रदान करने का आग्रह किया। मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने बीजेपी के संकल्पों को दोहराया। मौके पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, दर्जाधारी विनोद उनियाल, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष संजीव मल्होत्रा, प्रशांत डोभाल, कुलदीप बुटोला, त्रिलोक बरगली, अर्चना बागड़ी,कविन्द्र सेमवाल, कपिलधर, शिवा वर्मा, प्रीति गुप्ता, रुद्रेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस पर बोला हमला

आपको बता दें कि चंदरनगर में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति की है, विकास से उन्हें कोई लेना देना नहीं। बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में हर जाति पंथ को ध्यान में रखते हुए विकास की रफ्तार को कई गुना बढ़ाया है। बीजेपी कहने में नहीं करने में विश्वास रखती है। वहीं कांग्रेस प्रदेश की डेमोग्राफी को बदलने का षड्यंत्र कर रही है। आगामी 23 जनवरी को जब वोट देने जाएं तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच अंतर को समझते हुए वोट करें। सीएम धामी ने आगे कहा कि कांग्रेसी नेता अपने प्रचार में धर्मस्थलों का प्रयोग कर अपनी मुगलिया सोच का परिचय दे रही है। कांग्रेस वो पार्टी है जो हमेशा विकास के कार्य में अवरोध पैदा करती है।