500 Rupee Note: 2000 के नोटों के बंद होने से लोगों के मन में 500 के नए नोटों को भी लेकर अक्सर सवाल रहता है कि क्या ये नोट भी बंद हो सकते हैं। इसी को लेकर वित्त मंत्री (Finance Minister) ने हाल ही में एक नया संकेत दिया जिससे ये साफ हो गया कि सरकार 500 रूपए के नोट (500 rupee notes) को बंद करके 1000 के नोट को फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है या नहीं। आइये इस खबर में विस्तार से जानते हैं कि आखिर क्या है सरकार का नया प्लान
ये भी पढ़ेंः इस FD में पैसा डालिए..तगड़ी कमाई हो सकती है
ये भी पढ़ेंः 15 हजार में ब्रैंड न्यू सोफ़ा..AMAZON पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
2000 के नए नोट का चलन से बाहर होने के बाद से ही लोगो के मन में यह डर बना हुआ है कि सरकार ₹500 के नोटों को भी चलन से बाहर कर सकती है। अब सरकार की ओर से इस पर प्रतिक्रिया दी गई है। इसके साथ ही सरकार ने 1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की योजना पर भी स्पष्टीकरण दिया है।
वित्त मंत्रालय से ₹500 के नोटों को बंद करने, अर्थव्यवस्था में ₹1000 के नोटों को दोबारा शुरू करने के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में वित्त मंत्रालय ने ₹500 के नोट के विमुद्रीकरण से इनकार कर दिया है। साथ ही 1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की खबरों को भी खारिज कर दिया।
आपको बता दें कि नवंबर 2016 में सरकार ने नोटबंदी की थी। इसके तहत 500 रुपये के पुराने नोट के अलावा 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया गया। इसके बदले में रिजर्व बैंक ने 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे। हालांकि, अब रिजर्व बैंक ने इस साल मई के मध्य में ₹2000 के नोटों को चलन से हटाने की फैसला की। ₹2000 के नोट बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी।