Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस डेस्क पर रखें ये चीजें, करियर में मिलेगी तरक्की

Trending Vastu-homes

Vastu Tips: जीवन में तरक्की करना चाहते हैं और खुशहाली लेकर आने में वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। आज कल के जेनरेशन में युवाओं का करियर ही उनकी सफलता ( Success In Career) ही सबसे अहम होती है। करियर के क्षेत्र में मनचाही सक्सेस के लिए वास्तु शास्त्र की सहायता ले सकते हैं। वास्तु शास्त्र में करियर और बिजनेस में सफलता पाने के लिए कई नियम और नुस्खे बताए गए हैं।
इन नियमों के अनुसार ऐसी बहुत सारी शुभ चीजें हैं जिन्हें ऑफिस के डेस्क पर रखने से सफलता हासिल करने में आसानी होती है। जानिए इन वास्तु टिप्स ( Vastu Tips) के बारे में:

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सफल होने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स ( Follow These Tips Of Vastu Shastra To Be Successful)
डेस्क पर रखें क्रिस्टल की चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में बैठने की जगह पर क्रिस्टल से बनी चीजें रखने से पॉजिटिव एनर्जी आती है। मान्यता अनुसार डेस्क पर क्रिस्टल चीजें रखने से इफेक्ट हुए सारे काम बनते चले जाते हैं।

डेस्क पर रखें बैंबू ट्री

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो बैंबू ट्री का बहुत ही ज्यादा महत्व होता है। बैंबू ट्री खुशहाल जीवन के साथ लक का प्रतीक भी माना जाता है। इसे अपने ऑफिस डेस्क पर रखने से जीवन में सौभाग्य के साथ समृद्धि की भी प्राप्ति होती है।

गोल्डन सिक्कों का रखें जहाज

वास्तु शास्त्र के मुताबिक गोल्डन सिक्कों से भरा जहाज सक्सेस का प्रतीक माना जाता है। अगर ये ऑफिस में रखा हुआ तो बिजनेस की बढ़ोतरी होती है इसके अलावा करियर का ग्राफ तेजी से उपर की ओर उठता है। करियर में ग्रोथ पाने के लिए गोल्डन सिक्कों वाले जहाज को अपने ऑफिस के डेस्क के उपर सजाएं।

इनका भी रखें खास ख्याल

एक तरफ जहां व्यवस्थित डेस्क आपकी तरक्की के रास्ते को आसान बनाता है। वहीं, अव्यवस्थित और तितर बितर डेस्क आपके लिए समस्याओं की वजहें भी बन सकता है। मान्यता अनुसार डेस्क के उपर फैला हुआ सामान और गन्दगी तरक्की में बाधा सहित हो सकती हैं। इसके साथ ही ऑफिस में बैठने के लिए ऐसी जगह का चयन करें जहां भरपूर धूप की रोशनी आती है।