दिल्ली की तीनों सीटों पर AAP की जीत..तीनों सांसदों के नाम जान लीजिए

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) की तीन राज्यसभा (Rajya Sabha) सीटों पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) यानी आप के तीनों उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। इन उम्मीदवारो में स्वाति मालीवाल, संजय सिंह (Sanjay Singh) और एन डी गुप्ता (N D Gupta) निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।

ये भी पढ़ेंः ये है दिल्ली की केजरीवाल सरकार..स्वच्छता में दिल्ली को दिलाया 28वां स्थान

Pic Social Media

किसी दूसरी पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। AAP सांसद संजय सिंह, एन डी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है। पार्टी ने संजय सिंह और एन डी गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से उम्मीदवार बनाया और जीत हासिल की, जबकि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल को सुशील गुप्ता के स्थान पर नामित किया था।
रिटर्निंग ऑफिसर आशीष कुंद्रा ने तीनों उम्मीदवारों को शुक्रवार विजेता घोषित किया। जेल में बंद संजय सिंह भी अपना सर्टिफिकेट लेने पहुंचे। कोर्ट की ओर से इसकी इजाजत दी गई थी। इससे पहले उन्हें नामांकन के लिए भी जेल से बाहर आने की छूट दी गई थी। संजय सिंह का बतौर राज्यसभा सांसद यह दूसरा कार्यकाल है।

Pic Social Media

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के तीनों उम्मीदवारों का पहले से ही निर्विरोध जीतना फाइनल था। दिल्ली विधानसभा के 70 विधायकों में से AAP के 62 विधायक हैं। तीनों सीट पर जीत दर्ज करने के लिए पर्याप्त संख्या आम आदमी पार्टी के पास मौजूद है। बीजेपी की तरफ से कोई उम्मीदवार नामांकन नहीं किया था। एक अधिकारी ने कहा, तीनों उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय था क्योंकि किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
नतीजों की घोषणा आधिकारिक रूप से शुक्रवार को हुई। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी थी जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी 10 जनवरी को की गई। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी।