जालंधर पहुंचे AAP सांसद संदीप पाठक का BJP पर हमला..कहा हमारी लीडरशिप से डरी हुई BJP..शराब घोटाला झूठा केस

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: जालंधर पहुंचे ‘आप’ सांसद संदीप पाठक का बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) छोड़कर दर्जनों नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली है। इससे आप में हलचल काफी तेज हो गई है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक (Dr. Sandeep Pathak) बीते बुधवार को जालंधर के जमशेर खास पहुंचे और पार्टी वर्कर्सों के साथ मीटिंग की। उक्त बैठक में जालंधर सीट को लेकर पार्टी ने चुनावी मंथन किया।
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव जीतने के लिए CM मान का प्लान..बोले पंजाब में विकास को लेकर वोट मांगेंगे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सांसद संदीप पाठक (MP Sandeep Pathak) ने कहा कि केजरीवाल को बीजेपी ने एजेंसियों के जरिए फर्जी केस में फंसाया है। पहले तो केस की अच्छे से लॉबिंग की गई। जिसके बाद केजरीवाल पर झूठा शराब घोटाला केस बना डाला। उस झूठे केस में एजेंसियों ने एकाएक कर आप के सभी बड़े नेताओं को नुकसान पहुंचाया।

सांसद संदीप पाठक (MP Sandeep Pathak) ने आगे कहा कि बीते हिमाचल प्रदेश में हुए चुनाव के दौरान सतेंद्र जैन को आप ने HP का प्रभारी बनाया था। जहां जैन ने सारा चुनाव एक तरफा कर दिया था। इससे बीजेपी को अपनी हार नजर आने लगी थी। इस बीच आप नेताओं को पता चला कि जैन साहब के घर पर ईडी की रेड शुरू हो गई है। एक-दो दिन बीते थे, जैन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।

संदीप पाठक ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को गलत बताया

संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी मनीष सिसोदिया के काम से डरी हुई थी। इसलिए उन्होंने टारगेट किया कि जो व्यक्ति दिल्ली में स्कूल बना रहा है वो कौन है। जब सिसोदिया के बारे में पता चला तो उन्हें ईडी ने फेक केस में गिरफ्तार कर लिया।

सांसद संदीप पाठक (MP Sandeep Pathak) ने कहा कि बीजेपी ने समझा था कि उनकी पार्टी इन नेताओं के बिना टूटा जाएगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। सभी की आवाज केजरीवाल ने उठानी शुरू कर दी। जब कुछ नहीं मिला तो केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया गया। हमारी सरकार धीरे-2 कर बीजेपी की राजनीति खत्म कर रही है। इसी से बीजेपी डरी हुई है।

Pic Social Media

इससे पहले लुधियाना में हुई थी बैठक

बता दें कि बीते दिन सांसद संदीप पाठक ने लुधियाना (Ludhiana) में आप कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की थी। जिसमें उन्होंने साफ कहा था कि केजरीवाल कोई इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि जेल से जो ऑर्डर करेंगे, वह हम लागू करेंगे। उन्होंने कहा था कि जब से पंजाब में आप की सरकार बनी तब से बीजेपी वालों को केजरीवाल से डर लग रहा है।

पंजाब की सभी 13 सीटें जीतेंगे: संदीप

अब एक-एक करके ये बीजेपी (BJP) वाले सभी को जेल में डाल रहे हैं, लेकिन हम जेल से भी डरने वाले नहीं हैं। पाठक ने कहा था कि देश की जानता केजरीवाल से प्यार करती है। पाठक ने दावा किया कि पंजाब की सभी 13 सीटें जीतकर केजरीवाल की झोली में डालेंगे। आज पंजाब के विधायकों को 50-50 करोड़ की ऑफर देकर उन्हें बीजेपी जॉइन करने को दबाव बनाया जा रहा है।