11 September 2023 Ka Rashifal..12 राशियों की सबसे सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि दिल्ली NCR

किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

11 सितंबर.. आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

मेष राशि((Aries) आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचने के लिए रहेगा। आपको अपने करीबियों का सहयोग बना रहेगा और आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। परिजनों से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। यदि आपने कामों में जल्दबाजी दिखाई, तो वह आपको समस्या दे सकते हैं। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी।

वृष राशि (Tauras) जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चिकित्सीय खर्च बढ़ सकते हैं। रहन-सहन कष्टमय रहेगा। भागदौड़ अधिक रहेगी। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी। किसी मित्र का आगमन हो सकता है। कला-संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा। सुस्वादु खानपान में रुचि रहेगी। माता का सहयोग मिलेगा। बातचीत में संयत रहें। सेहत का ध्यान रखें। यात्रा के योग हैं।

मिथुन राशि (Gemini) का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. आप किसी किसीगरीब को या भूखे को अन्न दान करे. आप क्रोध करने से बचें. अन्यथा क्रोध करने में अपना ही नुकसान हो सकता है. आपका कानून से संबंधित कोई कार्य आज आज पूरा होने की  संभावना है., जिसके पूरे होने से आपको बहुत ही खुशी मिलेगी.

कर्क राशि (Cancer) कभी-कभी, कोई आपको दुखी या परेशान महसूस करा सकता है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि उन चीज़ों को आप पर नियंत्रण न करने दें. जो चीज़ें आवश्यक नहीं हैं उनके बारे में चिंतित रहने से आपके शरीर को बुरा लग सकता है और यहां तक कि आपको त्वचा संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं. सावधान रहें कि संदिग्ध धन सौदों में शामिल न हों.

सिंह राशि (Leo) धन की आवाजाही सामान्य रहेगी। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। लंबे समय बाद माता-पिता से मुलाकात होगी। मौसमी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं। अनजान व्यक्ति से गुप्त बातें साझा ना करें। विद्यार्थियों में शिक्षा से जुड़ा सामान दान करें।

कन्या राशि((Virgo) निवेश शुभ रहेगा. मेहनत का फल प्राप्त होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. पारिवारिक चिंता में वृद्धि होगी. श‍त्रुओं से सावधानी आवश्यक है. 

तुला राशि (Libra) – तुला राशि के लोगों के लिए आर्थिक मामलों में आज का दिन शुभ कारक है। आपके अधिकार व संपत्ति में वृद्धि होगी। आप दूसरों के भले की सोचेंगे एवं दिल से सेवा भी करेंगे। आज नये कार्यों में इनवेस्ट करना पड़े तो शुभ रहेगा। आज आपको जमीन जायदाद से जुड़े किसी मामले मे जीत मिलेगी और आपके रुके हुए कार्य भी संपन्न होंगे

वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए अध्ययन और अध्यात्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों का विश्वास जीतने में कामयाब रहेंगे और किसी बड़े लक्ष्य पर आपको फोकस बनाएं रखना होगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी और पारिवारिक मामलों में आप पूरी रुचि दिखाएंगे। बड़ों की बातों को सुने और उनका पूरा सम्मान करें।

धनु राशि (Sagittarius)– धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा आज आपके जीवन में किसी पैतृक धन का आगमन  हो सकता है, अपनी सेहत का ध्यान रखिए अपने शहर के प्रति कोई लापरवाही ना बरतें,नहीं तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. किसी अच्छे से डॉक्टर से परामर्श लें, दवाइयां समय पर खाते रहे, आपका स्वास्थ्य जल्दी ही अच्छा हो जाएगा.

मकर राशि (Capricorn)- संयत रहें। अपनी भावनाओं को वश में रखें। धार्मिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ सकती है। मीठे खानपान में रुचि बढ़ सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। खर्च बढ़ेंगे। मन में नकारात्मकता का प्रभाव हो सकता है। धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। आय में कमी एवं खर्च अधिक की स्थिति हो सकती है।

कुंभ राशि (Aquarius)   आप जो सोचते हैं उसे साझा करने से न डरें. अपने आत्मविश्वास की कमी को अपने ऊपर हावी न होने दें, क्योंकि यह केवल चीज़ों को और अधिक कठिन बनाएगा और आपकी प्रगति को धीमा कर देगा. अपने बारे में बेहतर महसूस करने के लिए, खुले रहें और समस्याओं का मुस्कुराहट के साथ सामना करें. आज उन दोस्तों से बचने की कोशिश करें जो आपसे पैसा उधार लेते हैं और वापस नहीं करते हैं.

मीन राशि(Pisces) आज धन का लाभ होगा, बचत भी बढ़ेगी। नौकरी में बदलाव के लिए दिन शुभ है। परिवार पर अपने फैसले ना थोपें। ज़्यादा कामकाज तबीयत बिगाड़ सकता है। पुरानी गाड़ी खरीदने में जल्दबाजी ना करें। चींटियों को आटा डालें। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।  आपके चारों तरफ का वातावरण सुखमय रहेगा।

Disclaimer-  इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना को महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की रहेगी।

READ: Aaj ka rashifal-dainik rashifal-Rashifal-rashifal 2023-aaj ki shubh disha-aaj ka rahu kaal-rashifal today-hindi rashifal-September 2023 rashifal-11September rashifal-September 2023 ka rashifal-rashifal 11 september 2023

Note: ( कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)