IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है जहां एक जीत और एक हार टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना या तो पूरा करेगी या तोड़ देगी। इस सीजन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली कोलकाता और संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान (Rajasthan) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और दोनों ही टीमें लगभग प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। लेकिन बाकी के 2 स्थान के लिए अभी भी 6 टीम के बीच जमकर लड़ाई चल रही है।
ये भी पढ़ेः T20 वर्ल्ड कप से पहले इस टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 12 रन पर पूरी टीम ऑल आउट
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आईपीएल (IPL) के 58वें मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के 92 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत बेंगलुरु की टीम ने पंजाब को 60 रन के बड़े अंतर से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 241 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर पंजाब के सामने बनाया था जिसके जवाब में पंजाब की पूरी टीम महज 181 रनों पर ऑल आउट होने के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी। इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
वहीं, आरसीबी (RCB) ने जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। उसके 12 मैचों के बाद 10 अंक हैं। टीम अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि, उन्हें इसके बाद भी अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। बेंगलुरु के अगले दोनों मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैं। 12 मई को टीम दिल्ली कैपिटल्स से और 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से खेलेगी।
आरसीबी (RCB) ने लगातार 4 मैच जीतकर खुद को प्लेऑफ की रेस में फिर से शामिल करा लिया है। इतना ही नहीं, उसने चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स का खेल भी खराब कर दिया है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: लखनऊ की कप्तानी छोड़ेंगे केएल राहुल, इस वजह से लेंगे बड़ा फैसला
पंजाब किंग्स पर शानदार जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के 10 अंक हैं। उसका रनरेट भी 0.217 है, जो लखनऊ और दिल्ली से बेहतर है। चेन्नई, दिल्ली और लखनऊ की टीमें 12-12 अंक लेकर पॉइंट टेबल में क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर हैं। पहले तीन स्थान पर कोलकाता नाइटराइडर्स (16), राजस्थान रॉयल्स (16) और सनराइजर्स हैदराबाद (14) हैं।
बेंगलुरु अगर अपने सभी मुकाबले जीत जाती है तो उसके 14 अंक होंगे। बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर होना पड़ेगा। अभी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) प्लेऑफ की दावेदार बनी हुई है और वो अधिकतम 18 अंकों तक पहुंच सकती है। इसके अलावा दिल्ली 16 और लखनऊ भी अधिकतम 16 अंक तक पहुंच सकती है। इन तीनों टीमों के अभी 12-12 अंक है। जबकि गुजरात टाइटंस अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है।
अगर चेन्नई (Chennai) अपने दो मैच बड़े अंतर से हार जाए और दिल्ली और लखनऊ अपने बाकी के दो मैच बड़े अंतर से हार जाए और गुजरात कम से कम एक और मैच हारे तो बेंगलुरु आसानी से चौथे स्थान पहुंच जाएगी। हालांकि, इसके लिए जरूरी होगा कि वो आखिरी के दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीते। अगर बेंगलुरु (Bengaluru) को किस्मत का साथ मिलता है तो बेंगलुरु अभी भी प्लेऑफ की रेस में पहुंच सकती है।