Delhi: तिहाड़ जेल ने सुनीता केजरीवाल को CM केजरीवाल से मिलने का समय नहीं दिया!

चुनाव 2024 दिल्ली राजनीति
Spread the love

Delhi News: तिहाड़ जेल अधिकारियों ने सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) को अपने पति सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मुलाकात की इजाजत नहीं दी है। सुनीता दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल (Tihar Jail) जाने वाली थीं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। वहीं जेल प्रशासन (Jail Administration) का कहना है कि पहले से ही सीएम अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के कार्यक्रम तय हैं, इसलिए सुनीता केजरीवाल को मिलने की परमिशन (Permission) नहीं दी गई है।
ये भी पढ़े: CM केजरीवाल की पत्नी ने संभाली चुनावी कमान, दिल्ली में रोड शो के दौरान हमलावर हुईं सुनीता केजरीवाल

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने रविवार को तिलक नगर के मॉल रोड पर रोड शो (Road Show) में हिस्सा लिया। पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से ‘आप’ प्रत्याशी महाबल मिश्रा (Mahabal Mishra) भी उनके साथ रहे। फूलों से उनका स्वागत किया जा गया। रोड शो में बुलडोजर नुमा ट्रैक्टर पर आगे का हिस्सा ऊपर उठाकर उसमें कुछ युवक बैठे दिखे। ऐसे में कोई दुर्घटना भी घटित हो सकती है।

‘आप’ ने मोदी सरकार को घेरा

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘सुनीता केजरीवाल सोमवार को उनसे मिलने वाली थी, लेकिन तिहाड़ प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। जेल प्रशासन ने अनुमति नहीं देने की कोई वजह नहीं बताई।’ ‘आप’ ने X पर लिखा कि ‘मोदी सरकार के इशारे पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल की अपने पति अरविंद केजरीवाल से होने वाली मुलाकात रद्द कर दी।

मोदी सरकार अमानवीयता की सारी हदें पार कर रही है।’ आगे लिखा है कि ‘एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। मोदी सरकार देश की जनता को बताये कि आखरि वह किस वजह से सुनीता केजरीवाल को अपने पति अरविंद केजरीवाल से मिलने नहीं दे रही है?’

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के लिए सुनीता केजरीवाल ने संभाला मोर्चा..AAP कैंडिडेट का करेंगी प्रचार

वहीं तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मुलाकात करने जेल आना है। वहीं उसके अगले दिन पंजाब के सीएम भगवंत मान को सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करनी है।

ऐसे में सुनीता केजरीवाल को सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। तिहाड़ प्रशासन का कहना है इन दोनों मुलाकातों के बाद सुनीता केजरीवाल को मिलने की इजाजत दी जाएगी, यानी मंगलवार के बाद सुनीता केजरीवाल, सीएम अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात कर सकती हैं।

बता दें आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च की शाम सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह हिरासत में हैं।