IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) को 9 विकेट के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में खुद जीवित रखा है। गुजरात के तरफ से मिले 201 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने केवल 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: कोलकाता के गढ़ में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, पंजाब ने अकेले बनाए इतने रिकॉड
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
बेंगलुरु के तरफ से अभी तक टूर्नामेंट में पूरी तरह से असफल रहे विल जैक्स (Will Jacques) ने 41 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली। जैक्स ने अपनी पारी में कुल 10 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके जड़ डाले। यहीं नहीं राशिद खान के ओवर में 4 छक्के और 1 चौके लगाकर जैक्स ने शतक पूरा करने के साथ टीम को भी जिस जीत की जरूरत थी वो दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
जैक्स के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी नाबाद 44 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 70 रनों की पारी खेली तो वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शुरुआत में 12 गेंदों में 24 रनों की तेज पारी खेल टीम को एक अच्छी शुरुआत दी।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात की टीम के दोनों ओपनर रिद्धिमान साहा और शुबमन गिल (Shubman Gill) सस्ते में चलते बने और टीम का स्कोर 45 रन पर 2 विकेट हो गया। इसके बाद साईं सुदर्शन ने नाबाद 84 रन और शाहरुख खान ने 58 रन की पारी खेल टीम को संकट से निकाला और एक अच्छे स्कोर की नींव रखी। अंत में डेविड मिलर ने 26 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 200 के लक्ष्य तक ले जाने में अहम भूमिका अदा की।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब DC का बना संकटमोचन
इस जीत के साथ ही आरसीबी (RCB) के अब 10 मैच में 3 जीत के साथ 6 अंक हो गए है। और उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर मैच को बढ़िया अंतर से जीतने की जरूरत है। तो वहीं गुजरात की राह अब धीरे-धीरे काफी मुश्किल होती दिख रही है टीम अब 10 मैच में 4 जीत और 5 हार के साथ 7वें स्थान पर आ गई है।