AajTak Ujjain News: हर दिन हर-हर महादेव और महाकाल की जय हो के नारे से गूंजने वाली बाबा महाकालेश्वर की नगरी इन दिनों चुनावी मौहाल में सराबोर है। बीजेपी ने जहां अपने मौजूद सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firoziya) पर भरोसा जताया तो वहीं कांग्रेस (Congress) ने महेश परमार को इस लोकसभा के रण में उतारा है। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन योदव (CM Mohan Yodav) भी उज्जैन के रहने वाले हैं। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में सीएम मोहन यादव रिकार्ड मतों से जीत का दावा कर रहे हैं। उनका दावा कितना सच होता है और कांग्रेस (Congress) बदलाव लाने में कितना सफल होती है इसी को जानने के लिए आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) के साथ पहुंची उज्जैन।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः किशोर दा के शहर खंडवा का क्या है हाल..देखिए खंडवा से आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
उज्जैन लोकसभा सीट को बीजेपी (BJP) का अभेद किला माना जाता है। इसका कारण है कि पिछले 9 चुनावों की बात करें तो 8 बार यहां बीजेपी को जीत मिली है।
आजतक की टीम जब उज्जैन (Ujjain) पहुंची तो उनका भव्य स्वागत हुआ। महाकाल की धरती में इस कार्यक्रम की शुरुआत ड़मरू से हुई। सवालों का सिलसिला शुरू हुआ तो पहला सवाल था पहली बार मतदान करने वालों से। जवाब आया कि सरकार अच्छी आनी चाहिए। तो वहीं दूसरे ने कहा कि देश का हित करने वाली सरकार आनी चाहिए। तीसरे युवक ने कहा कि जो भी सरकार आए युवाओं का ध्यान रखे। युवाओं को रोजगार दे।
इसके बाद सवालों का सिलसिला बिना थमें चलता रहा बस लोग बदलते रहे। इस कार्यक्रम में आए संत ने कहा कि क्षिप्रा नदी को स्वच्छ किया जाए और बाबा महाकाल मंदिर में और बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि उज्जैन हमारे देश का भाग्यविधाता बनेगा ये निश्चित है।
ये भी पढ़ेंः बारामती में BJP Vs पवार..जनता किसपर लुटाएगी प्यार..देखिए आजतक का हेलीकॉप्टर शॉट
बीजेपी (BJP) नेता ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास उज्जैन में हुआ है। दोनों सीएम ने यहां खूब विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की पूरी की पूरी सीट यानी 29 लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत होने जा रही है।
तो वहीं कांग्रेस की तरफ से आए नेता ने कहा कि यह न्याय की नगरी है। आज हमारे क्षिप्रा नदी की दशा बहुत खराब है। इंदौर का पूरा गंदा जल क्षिप्रा नदी में गिर रहा है। लगातार तीन महीने से मछलियां मर रही हैं।
बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता की बातें को नकारते हुए कहा कि महाकाल लोक विकास की गाथा गा रहा है। कांग्रेस की बातें सब झूठी हैं।
तो वहीं इस कार्यक्रम में आए एक कवि ने कहा कि जैसे हम होली और दीवाली मनाते हैं वैसी ही लोकतंत्र के महापर्व को मतदान करके मनाएं। तो यहां आए एक युवती ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण को समाप्त करना चाहिए। शिक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाना चाहिए। तो दूसरी महिला ने कहा कि यहां टूरिस्ट आते हैं तो यहां विकास की और सख्त जरूरत है।
जानिए महाकाल की नगरी उज्जैन को
उज्जैन (Ujjain) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का वो शहर है जो क्षिप्रा नदी के किनारे बसा है। यह शहर विक्रमादित्य के राज्य की राजधानी थी। इसे कालिदास की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। उज्जैन में हर 12 साल पर सिंहस्थ कुंभ मेला लगता है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक महाकाल इस नगरी में स्थित है। महाकालेश्वर की मान्यता भारत के प्रमुख बारह ज्योतिर्लिंगों में है।
मध्य प्रदेश की उज्जैन लोकसभा सीट पर बीजेपी की अच्छी पकड़ रही है। इस सीट पर कांग्रेस ने शुरुआत में जीत हासिल की, लेकिन उसके बाद वह लगातार यहां पर कमजोर होती गई।
2019 का जनादेश
2019 के लोकसभा चुनाव में उज्जैन सीट पर बीजेपी के अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस के बाबू लाल मालवीय को हराया था। अनिल फिरोजिया को 7,91,663 वोट मिले थे और बाबू लाल मालवीय को 4,26,026 वोट मिले, तो वहीं बीएसपी के सतीश परमार को 10,698 वोट से संतुष्ट होना पड़ा।
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रो. चिंतामणि मालवीय ने कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू को हराया था। इस चुनाव में चिंतामणि को 6,41,101(63.08फीसदी) वोट मिले थे और प्रेमचंद को 3,31,438 (32.61 फीसदी) वोट मिले थे। दोनों के बीच जीत हार का अंतर 3,09,663 वोटों का था।