Punjab: BJP सरकार पर जमकर बरसे CM मान..ED-CBI को लेकर लगाए बड़े आरोप

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर पंजाब के सीएम मान ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ED-CBI सीबीआई को लेकर बड़े आरोप लगाए।
ये भी पढ़ेः Punjab के हक की लड़ाई के लिए मुझे 13 हाथ और चाहिए: CM मान

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर पंजाब के सीएम मान ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ED-CBI सीबीआई को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि ईडी केवल पंजाब, दिल्ली, बंगाल, केरल, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्रियों को ही क्यों परेशान करती है? गुजरात, यूपी, राजस्थान और जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां ईडी और सीबीआई नहीं जाती है?

सीएम भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP Government) गैर बीजेपी सरकार को परेशान करती है। लेकिन जहां भी उनकी अपनी सरकार है वहां, कुछ नहीं। बस ये विपक्ष को खत्म करना चाहती है।

ये भी पढ़ेः Punjab के CM मान का किसानों से वादा..बोले एक-एक दाने का देंगे मुआवजा

पंजाब इस बार भी हीरो बनेगाः सीेएम मान

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब इस बार भी हीरो बनेगा। इस बार 13-0 सीटों से हम जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सुनामी आ गई है। विपक्ष इस बार सुनामी में उड़ जाएगा। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है। इस बार कुल 7 चरणों में मतदान होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पंजाब में इस बार 1 जून को वोटिंग होगी। भगवंत मान सरकार ने सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है।