Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट से मेट्रो और नमो भारत के स्टॉपेज गिन लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक कनेक्ट होने वाली मेट्रो और नमो भारत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) से गाजियाबाद (Ghaziabad) तक चलने वाली मेट्रो (Metro) और नमो भारत (Namo Bharat) रूट पर आबादी को देखते हुए एक स्टेशन से दूरसे स्टेशन के बीच की दूरी तय कर ली गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका खाका तैयार कर लिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida: वेदवन पार्क जाने में नहीं लगेगा जाम..पढ़िए बड़ी ख़बर

Pic Social Media

गाजियाबाद के सिद्धार्थनगर से इकोटेक-6 तक 39.39 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर बनने वाले 18 स्टेशन के बीच ज्यादा आबादी के कारण न्यूनतम दूरी 1.20 किलोमीटर और अधिकतम 3.14 किलोमीटर तय की गई है। सिद्धार्थनगर से वाया ग्रेनो वेस्ट, एल्फा-1 और एयरपोर्ट तक नमो भारत और मेट्रो का 72.2 किलोमीटर लंबे रूट का खाका तैयार हुआ है। फिलहाल रूट पर कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसका निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में सिद्धार्थ विहार से ग्रेनो इकोटेक-6 तक का ट्रैक तैयार होगा।

ट्रैक पर 7 नमो भारत और 11 मेट्रो के स्टेशन बनाए जाएंगे। यह रूट गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन (Ghaziabad RRTS Station) से कनेक्ट होगा। इन सभी स्टेशनों के बीच 1.20 से लेकर 3.14 किलोमीटर तक की दूरी होगी। यहां तीन स्टेशन भविष्य में और बनेंगे, जिन्हें पुलिस लाइन के बाद सूरजपुर, ओमेगा-2 के बाद पाई-3 और इकोटेक-6 के बाद डिपो के रूप में तैयार किया जाएगा।

बाद में बनेंगे इतने और स्टेशन

72.2 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर दूसरे भाग में बनने वाले 32.9 किलोमीटर ट्रैक पर सबसे ज्यादा 14.5 किलोमीटर की दूरी फिल्म सिटी से एयरपोर्ट के बीच है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पर अभी आबादी दूसरी जगहों की तुलना में काफी कम है। वहीं, एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के लिए यात्री ज्यादा मिलेंगे। फिलहाल आबादी को देखते हुए इस ट्रैक पर इकोटेक-6 से दनकौर के बीच 4.65 व दनकौर से यीडा सेक्टर-18 तक 5.95 किमी, तो वहीं सेक्टर-18 से फिल्म सिटी तक 7.41 किलोमीटर का अंतर रहेगा। इस दूरी को कम करने के लिए इस ट्रैक पर भविष्य में 10 स्टेशन और भी तैयार किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City-2 में युवती की मौत का सच क्या..पिता बोले इंसाफ़ चाहिए

यात्रियों को नहीं करना होगा इंतजार

अभी जो 22 स्टेशन बनाने की तैयारी है उसे आबादी के हिसाब से बनाया जा रहा है। आबादी वाले क्षेत्रों में स्टेशन होने से यात्रियों की समस्या खत्म हो जाती है। उन्हें आने जाने के लिए मेट्रो व नमो भारत का ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। ग्रेनो वेस्ट के लोग आसानी से नोएडा, ग्रेनो, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ का सफर कर सकेंगे।

ट्रेन के फेरों के समय में आएगी कमी

इस पूरे प्लान में साल 2031 तक मेट्रो और नमो भारत में 6 बोगी होगी। प्रत्येक ट्रेन के बीच 15 मिनट का समय होगा तो वहीं 2051 तक समय घटकर सात मिनट हो जाएगा। फेरों का समय घटने से यात्रियों को इंतजार का समय भी कम हो जाएगा। खास बात यह है कि एक ही ट्रैक पर हाईस्पीड व सामान्य नमो भारत तथा मेट्रो चलेगी।

दूरी-स्टेशनों की संख्या

एक से दो किमी के बीच-12
दो से तीन किमी के बीच-04
तीन से सात किमी के बीच-05
सात से 15 किमी के बीच-01