IPL 2024: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी का कहर इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मैच में बेंगलुरु (Bengaluru) के खिलाफ देखने को मिला। बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ ख़तरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर कुल 5 विकेट लिए। इस दौरान बुमराह ने कई बड़े रिकॉर्ड (Big Records) भी ध्वस्त कर दिए।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी गेंदबाजी से बेंगलुरु के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जिसमें सबसे बड़ा विकेट विराट कोहली का शामिल था। बुमराह के सामने कोहली एक बार फिर घुटने टेकने पर मजबूर हुए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गया। कोहली के अलावा बुमराह ने बेंगलुरु के कप्तान डुप्लेसिस, सौरभ चौहान, महिपाल लोमरोर और विजय कुमार को अपना शिकार बनाया।
बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिए और आईपीएल (IPL) के इतिहास में दो बार पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज और चौथे खिलाड़ी बने। इस लिस्ट में जेम्स फॉकनर पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर जयदेव उनादकट और तीसरे स्थान पर भुवनेश्वर कुमार मौजूद हैं।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: भारत का सबसे तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, तूफानी गेंदबाज पर आया ताजा अपडेट
आईपीएल में दो बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज
- जेम्स फॉकनर
- जयदेव उनादकट
- भुवनेश्वर कुमार
- जसप्रीत बुमराह
बुमराह आरसीबी (RCB) के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने 2015 में सीएसके के लिए आशीष नेहरा के 4/10 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वहीं, आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह ने रविंद्र जडेजा, संदीप शर्मा और सुनील नारायण को भी पीछे छोड़ दिया। बुमराह के नाम आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 29 विकेट दर्ज हो गए हैं।
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह भी मुंबई के लिए खेलते हुए 5 विकेट हॉल लेने नें कामयाब हुए थे। मलिंगा-हरभजन के अलावा मुंबई के लिए मुनाफ पटेल, आकाश मधवाल और अल्जारी जोसेफ भी यह कमाल कर चुके हैं। जसप्रीत बुमराह के आईपीएल विकेट की बात करें तो बुमराह ने कुल 125 मैच में 22.57 की औसत से 155 विकेट लिए है।