Punjab News: पंजाब के कपूरथला से अच्छी खबर सामने आई है। सैनिक स्कूल कपूरथला (Sainik School Kapurthala) के 3 छात्रों ने एनडीए के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है। तीनों छात्रों के नाम कैडेट मनन शर्मा, कैडेट अरमान बाथ और कैडेट दिव्यम जोशी हैं। जिनका चयन एनडीए (NDA) के 152वें कोर्स के लिए हुआ है।
ये भी पढ़ेः Amritsar: स्वर्ण मंदिर में सेवारत कर्मचारियों के लिए नए ऑर्डर जारी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
कैडेट मनन शर्मा (Manan Sharma) सत्र 2022-2023 में सैनिक स्कूल कपूरथला के स्कूल वाइस कैप्टन (School Vice Captain) भी रहे हैं। गौरतलब है कि यूपीएससी द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में उक्त तीनों छात्रों ने 50 से ऊपर की रैंकिंग में जगह बनाई है।
अधिकारियों एवं शिक्षकों की टीम को बधाई
सैनिक स्कूल, कपूरथला की प्रिंसिपल ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर (Madhu Sengar) ने छात्रों की शानदार सफलता पर हार्दिक खुशी व्यक्त की है। उन्होंने सफल विद्यार्थियों के सहयोगी अभिभावकों, विद्यालय में तैनात अधिकारियों की टीम और समर्पित शिक्षकों को इसके लिए बधाई दी है। और कहा कि इन सभी की सराहनीय प्रतिबद्धता ने इन छात्रों की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर (Madhu Sengar) ने स्कूल के गौरवशाली इतिहास और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का समर्थन करने के लिए निरंतर समर्पण और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया। प्रिंसिपल ने अपनी सहयोगी टीम और स्कूली छात्रों से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में अपनी उपलब्धियों की सूची में और भी अधिक ऊंचाइयों के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है।
मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देने इन लोगों ने निभाई अहम भूमिका
आपको बता दें कि स्कूल के छात्रों को मार्गदर्शन और प्रशिक्षण (Guidance & Training) देने में जिन लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनमें पूर्व छात्र ग्रुप कैप्टन बलजीत सिंह सागू, ग्रुप कैप्टन आर लाल, पूर्व एसएसबी-जीटीओ, विंग कमांडर तिवारी, पूर्व एसएसबी मनोवैज्ञानिक के साथ स्कूल में तैनात अधिकारी और स्कूल एनडीए सेल के सदस्य शामिल हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि सैनिक स्कूल कपूरथला (Sainik School Kapurthala) बच्चों में नेतृत्व क्षमता पैदा करने और उनमें उत्कृष्टता, साहस और ईमानदारी के मूल्यों को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।