Noida: बड़ा हादसा टला..स्कूल बस से निकला धुआँ..मचा हड़कंप

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। दनकौर (Dankaur) कस्बे से दूर एक गांव के पास एक पब्लिक स्कूल की बस (School Bus) में बैटरी की स्पार्किंग से अचानक धुआं उठने लगा। इस घटना से बच्चों में अ़फरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी भी तरह से सभी बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल (Principal) और मैनेजर (Manager) को ग्रामीणों ने मौके पर बुलाया। प्रिंसिपल और मैनेजर घटनास्थल पर पहुंचने पर ककोड़ थाने की झाझर पुलिस चौकी में बस बदलने को लेकर लिखित समझौता हुआ।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida की जेपी अमन सोसायटी से हैरान करने वाली ख़बर

Pic Social Media

दनकौर (Dankaur) कस्बे के बाहर स्थित एक पब्लिक स्कूल की बस बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले की ककोड कोतवाली के वेलाना गांव में स्कूली बच्चों को लेने गई थी। बस में गांव के रास्ते पर बच्चे सवार हो रहे थे। तभी अचानक बस की सीट के नीचे रखी बैटरी में स्पार्किंग से आग लग गयी और धुआं उठने लगा। धुआं उठते ही बच्चों में अ़फरा तफरी मच गई। बस में सवार सभी 17 बच्चों को ग्रामीणों ने किसी भी तरह से नीचे उतारा। इसके बाद किसी ग्रामीण ने 112 पर पुलिस को सूचना दे दी।

मौके पर बुलंदशहर पुलिस पहुंच गई। स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर को बुलाने तक ग्रामीणों ने बस को रोके रखा। स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर दोनों गांव में आए। ग्रामीणों ने उन्हें बस को बदलने की बात कही। इसके बाद मौके पर दूसरी बस जाकर स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल आ गई। स्कूली बच्चों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में पुलिस चौकी पर लिखित समझौता हुआ। स्कूल के प्रबंधक राहुल कसाना ने कहा कि कोई बच्चा किसी प्रकार से नहीं झुलसा है। किसी तरह की ग्रामीणों ने कोई शिकायत भी पुलिस में नहीं की है।