Arvind Kejriwal In Tihar Jail: परिवार-पार्टी को सीएम केजरीवाल के हेल्थ (Health) की चिंता हो गई है। वहीं दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल प्रबंधन (Tihar Jail Management) को आदेश दिया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें इलेक्ट्रिक केतली उपलब्ध कराई जाए। इतना ही नहीं, उनके किताबें पढ़ने के लिए जेल में टेबल और कुर्सी भी दी जाए। कोर्ट ने दिया ये आदेश…
ये भी पढ़ेः सुनीता केजरीवाल से मिले AAP विधायक..कहा हम CM केजरीवाल के साथ, जेल से चलाएं सरकार
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में कोर्ट ने 1 अप्रैल को सीएम केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने सीएम केजरीवाल के वकील की अपील पर गर्म पानी और चाय के लिए जेल में इलेक्ट्रिक केतली देने का आदेश दिया है। लेकिन चाय जेल के नियमों के हिसाब से ही उपलब्ध की जाएगी।
सीएम केजरीवाल के वकील को जेल मैनुअल की एक कॉपी उपलब्ध कराएं
वकील ने कोर्ट में बताया कि 1 अप्रैल को ही एप्लीकेशन के जरिए ये अपील की गई थी कि सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) के लिए कुर्सी और मेज उपलब्ध कराई जाए, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया। जज ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया है कि सीएम केजरीवाल के वकील को जेल मैनुअल की एक कॉपी उपलब्ध कराएं।
ईडी ने लगाए सीएम केजरीवाल पर ये आरोप
ईडी का आरोप है कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) कथित शराब घोटाले में शामिल हैं। ईडी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पर साजिश में शामिल होने, पॉलिसी का मसौदा तैयार करने, रिश्वत लेकर दलालों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।
सीएम केजरीवाल के हेल्थ की चिंता
गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) सीवियर डायबेटिक हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम को डायबिटीज है। हेल्थ इश्यू के बावजूद वह देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते हैं। गिरफ्तारी के बाद उनका वजन भी कम हो गया है, जो चिंता का विषय है। बीजेपी उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही है।