Punjab News: पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का बड़ा बयान दिया है। पंजाब सरकार (Punjab Government) में बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने कहा कि लोगों ने हमें कुर्सी पर बैठाया है, लिहाजा हमे लोगों के लिए काम करना है। स्कूलों में हमे जाना है, बच्चों के बीच बैठकर उनके साथ समय बिताना है। उनके बीच बैठकर त्योहार (Festival) मनाना है। अगर आपके घर के बच्चे (Children) पढ़कर कुछ बन जाते हैं तो उससे अच्छा एहसास कोई नहीं हो सकता है। जिनके बच्चे पढ़ नहीं पाते, उससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है। लिहाजा इससे बड़ा निवेश कुछ नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़ेः Punjab के किसानों को मान सरकार का बड़ा तोहफा..मिलेगी हर तरह की जानकारी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से पंजाब (Punjab) बुजुर्गों का प्रदेश बनकर रह गया था। जो पढ़े-लिखे नौजवान हैं वो विदेश चले गए। लोगों को यहां किसी तरह की सुरक्षा नहीं, ड्रग्स की लत में युवा फंस रहे थे। हर कोई यही सोचता था कि उन्हें अपने बच्चों को विदेश भेजना है, ऑस्ट्रेलिया भेजना है।
पंजाब में 2 साल के भीतर 43 हजार लोगों को नौकरी मिली
लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि पंजाब (Punjab) में 2 साल के भीतर 43 हजार लोगों को नौकरी मिली है। पंजाब के लोगों को विश्वास हुआ कि पंजाब के भीतर भी रोजगार पैदा किया जा सकता है। पंजाब में भी बिना सिफारिश के मेरिट के आधार पर नौकरी (Job) मिल सकती है। कई लोग विदेश से वापस आकर पंजाब में नौकरी कर रहे हैं। रिवर्स माइग्रेशन हो रहा है, बाहर से आकर युवा सरकारी नौकरी ले रहे हैं।
मान सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति
हमारे पास किसी भी तरह की फाइल आती है तो हम उसे गंभीरता से लेते हैं। मैंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि मान सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति है। दूसरी तरह की कोई गलती होती है तो उसे हम बर्दाश्त कर सकते हैं, काम करने में छोटी-मोटी गलती हो जाती है।
लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे में कई बार मुश्किल फैसले भी लेने पड़ जाते हैं। ना चाहते हुए भी अधिकारियों को सस्पेंड करना पड़ता है, लेकिन हमारी यह मजबूरी है, प्रशासन (Administration) चलाने के लिए यह जरूरी है। कोई गलत काम कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ती है।
बिजली विभाग (Electricity Department) में हमने मेंटेनेंस कॉस्ट को कम किया है। कर्मचारी की कॉस्ट बढ़ी है लेकिन बाकी की सारी कॉस्ट को हमने कम किया है। यही वजह है बिजली विभाग अच्छा कर रहा है।