Noida में खाने- पीने और शॉपिंग का नया ठिकाना..जगह भी देख लीजिए

Trending खाना खजाना

Noida GIP And Botanical Garden Parking Street Market: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के नोएडा ( Noida) में लोगों को फन करने का अब एक नया जोन मिलने जा रहा है। यहां कर अब घूमने – फिरने के साथ साथ खाने पीने की भी एक से बढ़कर एक सुविधाएं मिलेंगी। लोगों के हैंडआउट का न्यू डेस्टिनेशन जीआईपी से बॉटेनिकल गार्डन पार्किंग के बीच में तैयार किया जा रहा है।

सेक्टर 38 A के पास GIP Mall एंड बॉटेनिकल गार्डन पार्किंग मल्टीलेवल पार्किंग के बीच स्ट्रीट मार्केट बनेगी। इस मार्केट में नोएडा अथॉरिटी सभी छोटे बड़े 15 कियोस्क बनवाएगी। कियोस्क के बीच बैठने के लिए बेंच होंगी और गार्डन भी बनेगा। इससे लोग यहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकेंगे। वहीं, नोएडा अथॉरिटी की ओर से इस योजना पर काम भी शुरू कर दिया गया है।

pic: social media

स्ट्रीट मार्केट प्रोजेक्ट की डीपीआर और एस्टीमेट नोएडा ऑथोरिटी ने तैयार करवा लिया है। अब चुनाव आचार संहिता हटने के बाद अथॉरिटी इसका टेंडर कर निर्माण के लिए एजेंसी का चयन करेगी। वहीं, प्राइम लोकेशन पर ये मार्केट बनने से लोगों को खाने पीने के साथ साथ शॉपिंग करने का भी ठिकाना मिलेगा। वहीं, ऑथोरिटी की ओर से तैयार किए गए इस प्रोजेक्ट में यदि नजर डालें तो इस मार्केट को इस स्ट्रीट मार्केट को सभी तरह की सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है।

नोएडा अथॉरिटी की तैयारी नाले को कवर करने के साथ साथ खाली पड़ी हुई जगह का उपयोग करने की है। इसलिए यहां पर छोटे और बड़े करीब 15 कियोस्क बनवाकर रखवाए जाएंगे। यहां हरियाली भी विकसित की जाएगी, साथ ही लाइटिंग पर भी खासतौर पर ध्यान दिया जाएगा। प्रोजेक्ट को ऑफिशियल मंजूरी पहले से ही मिल चुकी है। जल्द ही योजना पर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से काम शुरू करवाया जाएगा।