Noida-ग्रेटर नोएडा में चोर-बदमाशों की ख़ैर नहीं..योगी सरकार ने लिया बड़ा फ़ैसला

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम के इस फैसले के बाद अब नोएडा को ज्यादा सेफ सिटी (Safe City) बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने शहर के कई इलाकों में खास कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के तहत अगले महीने से नोएडा के अलग-अलग स्थानों पर 2500 कैमरे (Cameras) लगाने का काम किया जाएगा। इसके लिए इसी सप्ताह टेंडर जारी किए जा रहे हैं। इस दौरान 550 स्थानों पर कैमरे लगने हैं। उसकी सूचना पुलिस प्रशासन ने प्राधिकरण को दे दी है। सूची में भीड़ भाड़ वाले बाजार के साथ स्कूल, धार्मिक स्थल और अन्य स्थानों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए 200 करोड़ रुपए खर्च होने हैं।
ये भी पढ़ेंः सांसद डॉ. महेश शर्मा का प्रयास: नोएडा के सेक्टर 78 में बना भारत का पहला वैदिक थीम पर आधारित वेद वन पार्क

Pic Social Media

बदमाशों को पहचान लेंगे कैमरे

ये कैमरे आईएसटीएमएस (ISTMS) की बजाए सेफ सिटी के तहत लगने हैं। इनका वाहनों के चालान से काई मतलब नहीं होगा। लेकिन सुरक्षा के तहत वाहनों की नंबर प्लेट व उसमें बैठे लोग भी साफ तौर पर कैमरों में रिकार्ड हो जाएंगे। जिन जगह कैमरे लगाए जाएंगे उनमें अधिकतर हिस्सा शहरी क्षेत्र ही है। योजना के तहत फेस डिटेक्शन कैमरे लगाए जाएंगे। बदमाशों का डाटा पुलिस के पास पहले से रहेगा। और ऐसे में अगर कोई भी बदमाश इन कैमरों की जद में आता है तो उसकी लाइव लोकेशन और पूरा डाटा कंट्रोल रूम में दिखाई देने लगेगा।

जानिए कैसे काम करेगा सुरक्षा तंत्र

कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के बाद इसकी पूरी ट्रैनिंग पुलिस के अधिकारियों को देगी। प्राधिकरण ने जानकारी दी कि कंपनी चयन होने के बाद मार्च में काम शुरू कर दिया जाएगा। सेफ सिटी के कंट्रोल रूम सीधे पुलिस मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे। जिससे कोई भी जानकारी या सूचना मिलने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी और पीआरवी और डायल-112 को जानकारी भेजी जा सके।

यह होगी कैमरों की यह खासियत

इन कैमरों को पैन टिल्ट जूम कर किसी भी समय चारों तरफ घुमाया जा सकता है। साथ ही लगभग 1700 मीटर तक इसकी रिकॉर्डिंग जूम कर साफ देखी जा सकेगी। बुलेट कैमरा 250 से ज्यादा की स्पीड में गुजरे वाहन की फुटेज बनाने में सक्षम होंगे। ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर और सामान्य सीसीटीवी पहले से आईटीएमएस में लगे हुए हैं।