Gurugram: नोएडा से गुरुग्राम का सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि गुरुग्राम के खेड़कीदौल टोल (Kherkidaul Toll) को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) ने मान लिया है कि इस टोल की टाइम पीरियड पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस टोल को यहां से हटाया जाएगा। केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने यह जानकारी गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत (Rao Inderjit) को दी है।
ये भी पढ़ेंः NCR में बन रहा है एक और एक्सप्रेसवे..सीधे दिल्ली-मुंबई होगा कनेक्ट
उन्होंने सांसद राव इंद्रजीत को जानकारी दी कि हरियाणा सरकार ने नए टोल बूथ के लिए जमीन देने पर सहमति दे दी है, जमीन मिलते ही इस टोल को यहां से शिफ्ट कर दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत (Rao Inderjit) ने कहा कि खेड़कीदौला टोल की समस्या को लेकर उन्होंने खुद परिवहन मंत्री से मुलाकात की है। उन्होंने आगे कहा कि इस टोल की समयावधि पूरी हो चुकी है और इसे हटाने में एनएचआई को कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने नए टोल बूथ के लिए जमीन देने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद एनएचएआई ने भी अपनी तरफ से इस टोल को जल्द से जल्द हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए टोल वसूली की नई योजना पर काम किया जा रहा है।
शहर के अंदर लगता है टोल टैक्स
आपको बता दें कि गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल को हटाने के लिए काफी समय से मांग उठ रही है। आस पास के लोगों का कहना है कि इस टोल के कारण से गुरुग्राम वासियों को एक सड़क से दूसरी सड़क पर जाने के लिए भी टोल देना पड़ता है। खासतौर पर नए गुरुग्राम से ग्रेटर गुरुग्राम जाने के लिए लोगों को इस टोल से ही जाना पड़ता है। चूंकि एक बड़ी आबादी ग्रेटर गुरुग्राम में रहने लगी है, ऐसे में इस टोल की वजह से यहां के लोगों को रोज डेढ़ से दो सौ रुपये का नुकसान होता है।
विधानसभा में भी उठा था यह मुद्दा
इस समस्या को कई बार हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में भी उठाया जा चुका है। यहां तक कि स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की। आश्वासन तो उन्हें हर बार ही मिलता है, लेकिन अब तक यह समस्या का हल नहीं हो पाई है। लेकिन अब केंद्रीय मंत्री के नए बयान के बाद यहां के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान द्वारका एक्सप्रेस का भी मुद्दा उठाया था। उन्होंने काम जल्द से जल्द पूरा कर इसे खोलने की मांग की थी।
जल्द चालू होगा द्वारका एक्सप्रेस वे
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिया है कि इस एक्सप्रेस के गुरुग्राम वाले हिस्से को इसी महीने चालू कर दिया जाएगा। इस हिस्से के शुरू होने से सेक्टर-69 से 115 तक तक विकसित रिहायशी सोसाइटियों और इससे लगने वाली कॉलोनियों और गांवों में रहने वाले लोगों को सीधा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस हिस्से का काम पूरा कर लिया गया है और फिलहाल इसकी सेफ्टी ऑडिट हो रही है। एनएचएआई (NHAI) के रीजनल अफसर मोहम्मद सफी ने भी जानकारी दी कि इस महीने के आखिर तक इस एक्सप्रेस पर गुरुग्राम के हिस्से में ट्रैफिक चालू कर दिया जाएगा।