WhatsApp के ये शॉर्टकट जान गए तो बन जाएंगे एक्सपर्ट, दबाएं केवल एक ही बटन

News & Views TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Whatsapp ShortCut: Whatsapp का इस्तेमाल आज के समय लाखों – करोड़ों लोग कर रहे हैं। इसके जरिए वे दूर बैठे लोगों से बातचीत कर पाते हैं। व्हाट्सऐप हमारे स्मार्टफोन में हमेशा लोगों रहता है, लेकिन व्हाट्सऐप वेब का यूज भी आज के समय में बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं। वेब का इस्तेमाल लोग आमतौर में ज्यादा करना सही नहीं समझते हैं।
इसलिए आज हम आपको व्हाट्सएप वेब से जुड़ी कुछ खास कीबोर्ड ट्रिक के बारे में बताएंगे।

दरअसल, व्हाट्सऐप वेब कई सारी सुविधाजनक कीबोर्ड शॉर्ट कट प्रदान करता है जो आपके काम को पूरा करने में सहायक साबित हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको व्हाट्सएप वेब में इस्तेमाल किए जाने वाले इन खास शॉर्टकट के बारे में बताएंगे। जिनका आपको पता होना चाहिए।

CTRL+ N: नई चैट को ओपन करने के लिए कंट्रोल के बाद N प्रेस करें।
CTRL + Shift + ]: अगली चैट के लिए आप कंट्रोल के साथ Shift के साथ इस साइन को प्रेस करें।
CTRL+ E : यदि आप किसी कॉन्टैक्ट को सर्च कर रहे हैं तो कंट्रोल के साथ E प्रेस करें।
CTRL + Shift + N: न्यू ग्रुप बनाने के लिए आप कंट्रोल के साथ Shift के साथ N प्रेस कर सकते हैं।
CTRL+ Shift + U: यदि चैट को रीड मार्क करना चाहते हैं तो आप कंट्रोल के साथ Shift और U प्रेस कर सकते हैं।
CTRL+ Backspace: सिलेक्ट चैट को डिलीट करने के लिए कंट्रोल के साथ Backspace प्रेस करें।
CTRL+ E: किसी भी कॉन्टैक्ट को सर्च करने के लिए कंट्रोल के साथ E प्रेस करें।

pic: social media

कैसे कनेक्ट करें आप Whstsapp Web

  • इसके लिए सबसे पहले आपको फोन के ब्राउजर पर व्हाट्सएप वेबसाइट खोलने होगा।
  • इसके बाद फोन पर व्हाट्सएप के एप पर जाकर सेटिंग में जाना होगा और Linked Device में टैप करना होगा।
  • फिर Link Device पर जाकर QR Code को Scan करना होगा।