घर बनवाना हो तो ज़ल्दी कीजिए..क्योंकि ये चीज़ें हो गई है सस्ती

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

घर बनाना हर एक व्यक्ति का ड्रीम होता है लेकिन महंगाई के इस दौर में एक मध्यम वर्गीय परिवार अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाता है। इसके पीछे की मुख्य वजह तो ये ही होता है कि घर में लगने वाला आइटम जैसे कि सरिया व सीमेंट का दाम काफी ज्यादा बढ़ चुका है। इन सब के चलते आम आदमी घर बनवाने से पहले सोच विचार करता है। ऐसे में यदि आप भी घर बनवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है।

देश में 50 किलो बोरी सीमेंट का औसत मूल्य तकरीबन 382 रूपये है। मीडिया रिपोर्ट्स को देखें तो ये कीमतें सितंबर के महीने से 5 प्रतिसत ज्यादा बढ़ेगी और दिसंबर में और अधिक बढ़ेंगी। लेकिन फेस्टिवल सीजन में Delhi एनसीआर में खरीददारों कम हुई है जबकि बिहार और झारखंड में घर बनाने की कीमतें बढ़ी हैं वेस्ट बंगाल और ओडिसा में घर बनाने वाले उत्पाद में काफी ज्यादा गिरावट आई है।

पूर्वोत्तर राज्यों में सीमेंट के दाम में दो से तीन महीने में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसी के साउथ इंडिया में सीमेंट के दाम अबतक 336 रूपये प्रति बोरी पहुंच गई है।

इन सब के अलावा एमपी यानी की मध्य प्रदेश में इलेक्शन के कारण निर्माण कामों में भी काफी ज्यादा कमी आई है। नवंबर की स्टार्टिंग से लेकर अभी तक, सरिया की कीमत कम हुई है 2 नवंबर 2023 को कानपुर में सरिया की कीमत 47,000 रूपये प्रति टन हुआ करती थी, लेकिन 21 नवंबर को 46 हजार रूपये प्रति टन हो गई।

बात करें बिहार की तो 21 नवंबर को ये कम गई थी, इसकी कीमत 45,800 रुपए पर पहुंच गई थी। दुर्गापुर में सरिया की कीमत प्रति टन की कीमत प्रति टन 44,000 रुपए से 1 हजार रूपए गिर गई थी।

रायपुर में एक टन सरिया की कीमत 200 रुपए गिर गई है और फिलहाल 44,500 रुपए चल रहा है। 21 नवंबर को दिल्ली में सरिया की कीमत 500रुपए घटकर 46,800 रुपए प्रति टन थी।