Noida एक्सप्रेसवे के किनारे से गुजरेगी मेट्रो..ये होंगे स्टेशन

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली बड़ी ख़बर है। आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो (Noida Metro) को विस्तार देने की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है। नोएडा मेट्रो (Noida Metro) की बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए सेक्टर-142 से बॉटनिकल (Botanical) तक प्रस्तावित कॉरिडोर विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को शासन के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। इस प्रोजेक्ट को रफ्तार देने के लिए एनएमआरसी (NMRC) ने अपनी 38वीं बोर्ड बैठक में मंजूरी दी थी। अब उम्मीद है कि जल्द ही इस मेट्रो लिंक का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। NMRC के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ेंः Delhi से मेरठ जाने के लिए किस-किस स्टेशन पर मिलेगी नमो भारत ट्रेन?

Pic Social Media

जानिए कितना आएगा खर्चा

NMRC के प्रबंध निदेशक लोकेश एम. ने कहा कि सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लिंक बनने में 2254.35 करोड़ रुपया का ख़र्च आएगा। इस दूरी के बीच आठ नए मेट्रो स्टेशन का भी निर्माण होगा इस मेट्रो लिंक की अनुमानित लंबाई 11.56 किलोमीटर है। इस रूट के माध्यम से हर रोज लगभग 80 हजार यात्रियों का लाभ होगा। इस पूरे कॉरिडोर में 8 स्टेशन बनेगें। उन्होंने आगे कहा कि ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों को अभी मौजूदा मेट्रो रूट पूरी तरह लाभान्वित नहीं कर पा रहा है। सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक नया मेट्रो लिंक शुरू होने से ग्रेटर नोएडा के निवासी सीधे दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे। वर्तमान में नोएडा मेट्रो में 50 हजार से अधिक संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं।

एक्वा से जुड़ेंगे ब्लू और मैजेंटा लाइन मेट्रो

आपको बता दें कि मेट्रो का यह लिंक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के दो रूटों को टच करेगा इनमें ब्लू लाइन मेट्रो और मैजेंटा लाइन मेट्रो शामिल होंगी। दिल्ली में राजीव चौक की तरफ़ जाने के लिए बॉटनिकल गार्डन से ब्लू लाइन मेट्रो और फरीदाबाद कालिंदी कुंज की तरफ जाने के लिए मैजेंटा लाइन मेट्रो उपलब्ध होती है। इस तरह अब भी बॉटनिकल गार्डन NMRC और DMRC के तीन मेट्रो लाइन का जंक्शन बन जाएगा।

ये हैं प्रस्तावित आठ मेट्रो स्टेशन

बोटेनिकल गार्डन

नोएडा सेक्टर 44

नोएडा प्राधिकरण मुख्यालय

नोएडा सेक्टर 97

नोएडा सेक्टर 105

नोएडा सेक्टर 108

नोएडा सेक्टर 93

पंचशील बालक इंटर कॉलेज