नए साल का जश्न मनाने शिमला और मनाली जाने वाले ख़बर ज़रूर पढ़ें

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Shimla: अगर आप भी नए साल का जश्न शिमला (Shimla) या मनाली (Manali) में मनाने का प्लॉन बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए नहीं आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि विंटर वेकेशन (Winter Vacation) और नए साल (New Year) के चलते इन दिनों हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंच रही है। ऐसे में होटलों की बुकिंग लोग पहले से ही कर ले रहे हैं। शिमला, धर्मशाल और कुल्लू-मनाली में करीब 90 फीसदी होटल पहले ही बुक हो चुके हैं। ऐसे में वहां जाकर अगर आप होटल बुक करना चाहेंगे तो समस्या हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि यहां आकर आपको होटल न मिले और गाड़ियों के अंदर ही आपको रात काटनी पड़ी। बता दें कि इस बार नये साल के मौके पर हिमाचल में 3 लाख से अधिक पर्यटकों के आने का अनुमान है।
ये भी पढ़ेंः Noida के बेहद करीब है ये हिल स्टेशन, भीड़ भाड़ से दूर ले सकते हैं मजा

Pic Social Media

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में हर साल नये साल के मौके पर आए सैलानियों की रातें गाड़ियों में भी कटती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी मनाली और शिमला में होती है। पिछल साल भी नए साल का जश्न मनाने आए कुछ पर्यटकों को होटल नहीं मिल पाए थे, सारे होटल पहले ही बुक हो चुके थे। ये वो पर्यटक थे जिन्होंने होटल बुकिंग नहीं करवाई थी। जिसकी वजह से इन्हें अपनी गाड़ियों में ही रात गुजारनी पड़ी थी।

पार्किंग की भी हो सकती है समस्या

अगर आप भी होटल बुक नहीं करवाते तो आपको गाड़ियों को पार्किंग भी समस्या हो सकती है। क्योंकि शिमला और मनाली में पहले से ही पार्किंग (Parking) की समस्या रहती है। ऐसे में सैलानियों को सड़कों पर ही पार्किंग करने पड़ती है। जिससे जाम लग जाता है। ऐसे में अगर आप होटल बुक (Hotel Book) करवाते हैं तो उनसे ये जरूर पूछ ले की उनके पास पार्किंग की सुविधा है ताकि आपको किसी दिक्कत का सामने न करने पड़े।

Pic Social Media

होटल बुक करते समये रखें इस बात का ख्याल

शिमला (Shimla) और मनाली (Manali) की बात करें तो यहां ज्यादातर होटल मॉल रोड पर स्थित है। इन होटलों में न तो पार्किंग की सुविधा मौजूद होती है और यहां भीड़ भी काफी रहती है। ऐसे में आप मेन सिटी से 4-5 किमी दूर होटल ले, ताकि आपको आपकी गाड़ी पार्क करने की समस्या न हो। अगर आप ये काम कर लेते है तो आपको पार्किंग भी मिल जाएगी और जाम की स्थिति से भी बच जाएंगे।