Maharashtra News : महाराष्ट्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर इलाके में आज सुबह सुबह ही बड़ा हादसा हो गया है। हाथ के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग (Fire) लग गई, जिससे कम से कम 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग (Fire Department) के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत से फैक्ट्री (Factory) में लगी आग को बुझाया। एक खबर के मुताबिक फैक्ट्री में आग तड़के 2.15 मिनट पर लगी थी। फैक्ट्री के अंदर से 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः बिहार में कहां पुल के नीचे फँसा हवाई जहाज..पढ़िए किस जुगाड़ से निकाला गया?
अग्निशमन अधिकारी (Fire Officer) मोहन मुंगसे ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि हमें सुबह 2:15 बजे एक कॉल मिली थी। जब हम घटना स्थल पर पहुंचे, तो पूरी फैक्ट्री में आग लग चुकी थी। स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि छह लोग अंदर फंसे हुए हैं। हमारे अधिकारी अंदर गए और छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
इससे पहले, स्थानीय लोगों के मुताबिक इमारत के अंदर कम से कम पांच कर्मचारी फंसे हुए थे। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बाद में आग की घटना में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है। मजदूरों ने बताया कि जब आग लगी तो कंपनी बंद थी और वे सो रहे थे।