Punjab News: पंजाब के युवाओं को सीएम मान ने बड़ा तोहफा दिया है। अब पंजाब में 1400 पुलिसकर्मियों (1400 Policemen) की भर्ती होगी। बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने राज्य में 1,450 पुलिस कर्मियों की भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक बयान में मान ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों में 50 पद निरीक्षक के, 150 पद उप निरीक्षक के , 500 सहायक उप निरीक्षक के और 750 पद हेड कांस्टेबल के होंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab में नए साल पर बल्ले-बल्ले..आएगी 17 हजार सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ेंः Punjab News: संगरूर के स्कूल में खाना खाने के बाद 60 बच्चे बीमार, प्रिंसिपल सस्पेंड
सीएम मान (CM Maan) ने कहा कि युवा ‘रंगला पंजाब’ के सपने को मूर्त रूप देने के लिए उत्प्रेरक का काम करेंगे, जिनके लिए सरकारी भर्ती के दरवाजे उनके लिए खोले गए हैं।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में युवाओं को समान रूप से भागीदार बनाना है। सीएम ने कहा कि अबतक राज्य सरकार पंजाब के 37,683 युवकों को सरकारी नौकरी दे चुकी है।
इस पर सीएम मान ने आगे कहा कि यह रिकॉर्ड है कि सरकार ने महज 18 महीने में इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान इसे नजरअंदाज किया। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
हालांकि, नोटिफिकेशन कब तक जारी किया जाएगा। इसको लेकर अभी कोई डेट तय नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि एक से 2 सप्ताह में पुलिस विभाग की तरफ से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, ताकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद तुरंत आवेदन कर सकें।