Bihar के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने मशरूम उत्पादन से जुड़े किसानों को बड़ी राहत दी है।
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में राज्य सरकार ने मशरूम उत्पादन से जुड़े किसानों को बड़ी राहत दी है। अब तक मशरूम उत्पादकों (Mushroom Growers) को व्यावसायिक श्रेणी में रखा जाता था और उसी हिसाब से उन्हें बिजली उपलब्ध कराई जाती थी। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के बाद सरकार ने ऐलान किया है कि मशरूम किसानों को सामान्य किसानों वाले रेट पर बिजली मिलेगी, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

मशरूम किसानों को मिलेगा बंपर फायदा
फिलहाल, मशरूम (Mushroom) की खेती करने वालों को गैर-घरेलू (व्यावसायिक) उपभोक्ता माना जाता था। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100 यूनिट तक की खपत पर 3.35 रुपये प्रति यूनिट और उससे अधिक खपत पर 4.21 रुपये प्रति यूनिट का बिल लगता था। शहरी क्षेत्रों में पांच किलोवाट तक के कनेक्शन पर 5.67 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल देना पड़ता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय से अब यह समस्या समाप्त हो गई है।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा विजन, एक्सप्रेसवे से बदलेगी बिहार के विकास की तस्वीर
अब मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली का लाभ
बिहार सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि अब मशरूम उत्पादन को व्यावसायिक खेती के बजाय सामान्य खेती की श्रेणी में शामिल किया गया है। इसके तहत मशरूम किसानों को केवल 55 पैसे प्रति यूनिट दर से बिजली मिलेगी। यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
पहले से मिल रही 90 फीसदी तक की सब्सिडी
कृषि मंत्री रामकृपाल यादव (Minister Ram Kripal Yadav) ने कहा कि बिहार सरकार पहले से ही मशरूम उत्पादक किसानों को अन्य मदों में 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस नीति से किसानों को न केवल बिजली पर राहत मिली है, बल्कि यह कदम कृषि को अधिक लाभकारी बनाने में भी मदद करेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बिहार में मशरूम उत्पादन में बढ़ोतरी
बिहार देश में मशरूम का लगभग 11 फीसदी हिस्सा उत्पादन करता है और ओडिशा को पीछे छोड़ते हुए अग्रणी उत्पादक बन चुका है। गया और भोजपुर जैसे जिले प्रमुख उत्पादन केंद्र बन चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों के तहत ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर बढ़े हैं।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: युवाओं के खाते में पहुंचे 50-50 हजार, CM नीतीश की पहल से स्वरोजगार को मिल रही मजबूती
उत्पादन और रोजगार की जानकारी
आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021-22 में बिहार में मशरूम उत्पादन 28 हजार टन था, जो 2023-24 में बढ़कर 41,310 टन तक पहुंच गया। इस क्षेत्र से लगभग 60 से 70 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है। बिहार से दिल्ली, कोलकाता और अन्य बड़े शहरों में मशरूम की आपूर्ति की जा रही है। राज्य में सबसे अधिक बटन, ऑयस्टर और दूधिया मशरूम का उत्पादन होता है।

