Ranchi

Ranchi: CM हेमंत सोरेन से मिली ‘मुर्गा ट्रॉफी’ की टीम, सीएम ने दी शुभकामनाएं

झारखंड राजनीति
Spread the love

Ranchi News: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से कांके रोड, रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय बॉलीवुड फिल्म ‘मुर्गा ट्रॉफी’ (Murga Trophy) की टीम ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री से फिल्म के डायरेक्टर शशि वर्मा ने झारखंड में फिल्म निर्माण की संभावनाओं और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने फिल्म की टीम को उनकी मेहनत और प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर फिल्म प्रोड्यूसर सुजीत उपाध्याय, चंदन आनंद, विजया लक्ष्मी और को-प्रोड्यूसर जयराम महतो भी उपस्थित रहे।

Pic Social Media

आपको बता दें कि बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ अब अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का हिस्सा बनने जा रहे हैं। बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘मुर्गा ट्रॉफी’ की शूटिंग रांची के प्राकृतिक और खूबसूरत लोकेशन्स पर जोर-शोर से चल रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सुपरस्टार निरहुआ का कहना है कि यह उनके करियर का एक ऐतिहासिक पड़ाव है और वे इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने निर्देशक शशि वर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह फिल्म न केवल भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाएगी, बल्कि रांची की स्थानीय सुंदरता को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेगी।

फिल्म में झारखंड की संस्कृति और स्थानीय जीवन का समावेश

फिल्म की टीम रांची की विशिष्ट लोकेशन्स और स्थानीय जीवन का उपयोग कर कहानी को वास्तविक और प्रामाणिक आधार प्रदान कर रही है। निर्देशक शशि वर्मा ने बताया कि रांची में शूटिंग का अनुभव अद्वितीय रहा है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और लोगों का सहयोग फिल्म को वह प्रामाणिक रंग दे रहा है, जिसकी उन्हें तलाश थी।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बना रही है हेमंत सरकार, अब झारखंड में ही होगा 21 गंभीर बीमारियों का इलाज

फिल्म की प्रमुख टीम और तकनीकी सहयोग

फिल्म में मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव के अलावा प्रद्युम्न नायक और बाल कलाकार शौर्य राज भी शामिल हैं। निर्माता नलिनी सिन्हा, चंदन आनंद, मनीषा वर्मा, मुकेश गिरी, लेखक उमेश उपाध्याय, डीओपी सुनील विश्वकर्मा और एडिटर अमित राज बहादुर जैसी टीम फिल्म की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

संगीत और प्रोडक्शन डिजाइन में उत्कृष्टता

फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नंदलाला ने तैयार किया है, जबकि बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोडक्शन डिजाइनर प्रभात ठाकुर ने आर्ट और प्रोडक्शन डिजाइनिंग की जिम्मेदारी संभाली है। सह-निर्माता में अमित आर्ट्स, इनोवेशन पिक्चर्स, उमंग प्रोडक्शन्स, नायक प्रोडक्शन्स और ई7 पिक्चर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand के युवाओं को CM हेमंत सोरेन का तोहफा, नए साल पर इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती

रांची और झारखंड में शूटिंग से बढ़ेगा फिल्म निर्माण का दर्जा

पिछले 12 दिनों से शूटिंग रांची के बुंडू और आसपास की लोकेशंस पर जारी है। अगले दिनों में जमशेदपुर, टाटा और रांची के अन्य स्थानों पर भी शूटिंग होगी, जिससे फिल्म झारखंड की वास्तविक आत्मा को गहराई से कैद कर सकेगी। सीएम हेमंत सोरेन की इस मुलाकात और शुभकामनाओं से फिल्म टीम में नया उत्साह आया है, जो राज्य को फिल्म हब बनाने की दिशा में सकारात्मक संकेत है।