Cognizant

Cognizant: पुणे की IT कंपनी में काम करने वालों के लिए कंपनी ने बदले रात के नियम

TOP स्टोरी Trending महाराष्ट्र
Spread the love

Cognizant: पुणे की आईटी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है।

Cognizant: पुणे में हाल के दिनों में तेंदुओं की मौजूदगी को लेकर सामने आ रही खबरों ने आम नागरिकों के साथ-साथ आईटी सेक्टर (IT Sector) में काम करने वाले कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है। शहर के अलग-अलग इलाकों और जंगल से सटे क्षेत्रों में तेंदुए (Leopard) देखे जाने की घटनाओं के बाद आईटी हब (IT Hub) हिंजवड़ी में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में एक प्रमुख आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

कॉग्निजेंट ने जारी की सेफ्टी एडवाइजरी

आपको बता दें कि पुणे की टॉप आईटी कंपनियों में शामिल कॉग्निजेंट (Cognizant) ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए विशेष सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि भले ही अभी तक हिंजवड़ी क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और अफवाहों के बीच कंपनी ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्कता अपनाने की अपील की है।

रात और सुबह की शिफ्ट वालों के लिए जरूरी निर्देश

कंपनी द्वारा जारी एडवाइजरी में खासतौर पर रात और तड़के काम पर आने-जाने वाले कर्मचारियों को सावधानी बरतने को कहा गया है। अंधेरा होने के बाद या सूर्योदय से पहले अकेले बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। कर्मचारियों से पैदल चलने के बजाय ऑफिस ट्रांसपोर्ट, कारपूलिंग या शेयर कैब का उपयोग करने को कहा गया है।

इसके साथ ही झाड़ियों, जंगल से सटे इलाकों या सुनसान रास्तों से शॉर्टकट लेने पर सख्त मनाही की गई है। देर शाम, रात और तड़के फेज-2 कैंपस में अनावश्यक रूप से न जाने की भी हिदायत दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Mathura: यमुना एक्सप्रेसवे पर कैसे हुआ भीषण सड़क हादसा? घने कोहरे में 8 बसें-3 कारें टकराईं, 13 की जिंदा जलकर मौत

तेंदुआ दिखे तो क्या करें?

एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि किसी कर्मचारी को किसी संदिग्ध जानवर की गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत सुरक्षा टीम को सूचना दें। सुरक्षा कर्मियों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। अगर तेंदुआ नजर आए तो घबराने या दौड़ने के बजाय शांत रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि अचानक की गई हरकतें जानवर को उकसा सकती हैं।

तेंदुओं की बढ़ती मौजूदगी से सरकार भी चिंतित

पुणे में तेंदुओं की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्य सरकार भी परेशानी में है। महाराष्ट्र के वन मंत्री ने स्वीकार किया है कि तेंदुओं की आबादी बढ़ने और जंगलों में पर्याप्त शिकार न मिलने के कारण वे इंसानी बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। इस समस्या का फिलहाल कोई आसान समाधान सरकार के पास नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Delhi: 12 लाख गाड़ियों की दिल्ली में एंट्री बंद, कहीं इनमें से आपकी गाड़ी तो नहीं!

सरकार के ‘देसी’ उपाय

तेंदुओं को आबादी वाले इलाकों से दूर रखने के लिए सरकार कुछ पारंपरिक और असामान्य उपायों पर विचार कर रही है। वन मंत्री के अनुसार, इंसानी मौतों पर मुआवजा देने के बजाय जंगलों में बकरियां छोड़ी जा सकती हैं, जिससे तेंदुए वहीं शिकार करें और बस्तियों की ओर न आएं। तेंदुओं की संख्या नियंत्रित करने के लिए नसबंदी पर भी विचार हुआ है, लेकिन फिलहाल इस पर रोक लगी हुई है। इसके अलावा सरकार जंगलों में फलदार पेड़ लगवा रही है, जिससे हिरण और अन्य जानवर जंगल में ही रहें और तेंदुओं का शिकार वहीं उपलब्ध हो सके।