Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों के लिए बड़ी और अच्छी ख़बर

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे लाखों निवासियों के लिए अच्छी खबर है।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रोजाना लगने वाले जाम (Jam) से जल्द ही लोगों को राहत मिलने वाली है। ट्रैफिक (Traffic) की समस्या को देखते हुए प्राधिकरण (Authority) ने यहां की प्रमुख आंतरिक सड़कों को चौड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस योजना के तहत सेक्टर-16सी और सेक्टर-4 की सड़कों (Roads) का विस्तार किया जाएगा, जिससे हजारों निवासियों को सीधा फायदा मिलेगा।

Pic Social Media

4.12 करोड़ रुपये की परियोजना, जल्द शुरू होगा काम

प्राधिकरण द्वारा इस परियोजना पर कुल 4.12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अगले एक माह के भीतर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू होने की संभावना है। इन दोनों सेक्टरों में 40 से अधिक हाउसिंग सोसायटी हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida: बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली-NCR के सारे स्कूल बंद करने के निर्देश

सेक्टर-4 की सड़कों का होगा विस्तार

सेक्टर-4 में मौजूद 45 मीटर चौड़ी सड़क की मौजूदा चौड़ाई 10.50 मीटर है। करीब 650 मीटर लंबी इस सड़क को 13.50 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा, जिससे यह चार लेन की बन जाएगी। इसके अलावा सेक्टर-4 की 24 मीटर सड़क, जो अभी 9.50 मीटर चौड़ी है, उसे बढ़ाकर 10.50 मीटर किया जाएगा। लगभग 700 मीटर लंबी यह सड़क तीन लेन की हो जाएगी।

सेक्टर-16सी में बनेगी चार लेन सड़क

सेक्टर-16सी की 24 मीटर सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा। इस सड़क की चौड़ाई 10.50 मीटर से बढ़ाकर 13.50 मीटर की जाएगी। करीब 900 मीटर लंबी यह सड़क चौड़ी होने के बाद चार लेन की बन जाएगी, जिससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

जाम की समस्या से मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण सुबह और शाम के समय लंबा जाम लग जाता है। कई बार लोगों को घंटों तक फंसना पड़ता है। स्थानीय निवासियों की लगातार शिकायतों को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने इस योजना पर काम शुरू किया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City से अच्छी ख़बर, डेढ़ लाख से ज़्यादा लोगों को फ़ायदा

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना

प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार (NG Ravi Kumar) ने कहा कि जाम से निजात दिलाने के लिए न केवल प्रमुख सड़कों, बल्कि उन सभी सड़कों को चौड़ा किया जाएगा, जहां वाहनों का दबाव अधिक रहता है। इसके लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चालू होने के बाद ट्रैफिक और बढ़ेगा, इसलिए भविष्य को ध्यान में रखते हुए सड़क विस्तार की योजना बनाई गई है।