Zee Media: This Zee Media channel has a huge vacancy, requiring everyone from anchors to producers.

Zee Media: ज़ी मीडिया के इस चैनल में बंपर Vacancy, एंकर से लेकर प्रोड्यूसर सब चाहिए

TV जॉब्स
Spread the love

Zee Media: ख़बर ज़ी मीडिया(Zee Media) से आ रही है जहां पत्रकारों के लिए बंपर Vacancy निकली है। दरअसल ‘जी पंजाब–हरियाणा–हिमाचल’ ने न्यूज़रूम और डिजिटल टीम को मजबूत करने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग नोएडा लोकेशन पर होगी।

ये भी पढ़ें: Amar Ujala: अमर उजाला को YouTube टीम के लिए पत्रकारों की जरूरत

जिन पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं, उनमें न्यूज आउटपुट डेस्क के लिए एसोसिएट प्रोड्यूसर/प्रोड्यूसर, एंकर, न्यूज इनपुट (असाइनमेंट डेस्क) के लिए असिस्टेंट/एसोसिएट प्रोड्यूसर, सब एडिटर/सीनियर सब एडिटर, न्यूज आउटपुट–प्रोडक्शन के लिए असिस्टेंट/एसोसिएट प्रोड्यूसर, और सोशल मीडिया के लिए एग्जिक्यूटिव/सीनियर एग्जिक्यूटिव शामिल हैं।

जी मीडिया ने स्पष्ट किया है कि इच्छुक उम्मीदवारों में पंजाबी भाषा पर मजबूत पकड़, अच्छा न्यूज सेंस, डिजिटल ट्रेंड्स की समझ और एडिटोरियल व प्रोडक्शन टीमों के साथ प्रभावी समन्वय की क्षमता होनी चाहिए। साथ ही, तेज़ रफ्तार न्यूज़रूम में काम करने और कड़े डेडलाइन के भीतर जिम्मेदारियों को निभाने की योग्यता को भी अनिवार्य बताया गया है।