Uttarakhand

Uttarakhand: दिल्ली ब्लास्ट पर एक्शन मोड में उत्तराखंड सरकार, CM धामी ने DGP को दिए सख्त निर्देश

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है।

Uttarakhand News: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) अलर्ट मोड पर आ गई है। घटना के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) को मजबूत करने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेश के डीजीपी को सीमाओं और संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर…

सीमाओं और संवेदनशील स्थानों पर सख्त निगरानी

आपको बता दें कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड पुलिस ने राज्य की अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं, साथ ही संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और मॉल्स में सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पूरी रात जारी रहा। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम धामी ने जताया दुख, संवेदना व्यक्त की

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने दिल्ली में हुए विस्फोट को ‘अत्यंत दुखद और चिंता का विषय’ बताया। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती है, बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय भी है।

राज्य पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

सीएम धामी ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि राज्य पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर रहे। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जाए और सभी जिलों की खुफिया एजेंसियां सक्रिय रूप से काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और इंटेलिजेंस यूनिट्स को संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नैनी सैनी हवाई अड्डे, पिथौरागढ़ के अधिग्रहण हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर

‘जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता’- सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डीजीपी को निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत की जाए।

पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश

सीएम धामी ने स्थानीय पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने, चेकिंग अभियान तेज करने और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

ये भी पढ़ेंः Whatsapp: Whatsapp के करोड़ों यूज़र्स को बड़ा झटका, जानिए कैसे?

‘देश की एकता को तोड़ने की साजिशें सफल नहीं होंगी’

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि ऐसी घटनाएं देश की एकता और शांति को भंग करने का प्रयास हैं, लेकिन सरकार और सुरक्षा एजेंसियां हर स्तर पर सतर्क हैं। उन्होंने दोहराया कि उत्तराखंड में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च जिम्मेदारी है, और इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।