Rich Country

Rich Country: एक ऐसा देश जहां ना कोई सेना ना ही एयरपोर्ट, फिर भी अमीर देशों में होती है गिनती

TOP स्टोरी इंटरनेशनल बिजनेस
Spread the love

Rich Country: दुनिया में एक ऐसा अनोखा देश है जहां न तो कोई एयरपोर्ट है और न ही सेना।

Rich Country: दुनिया में एक ऐसा अनोखा देश है जहां न तो कोई एयरपोर्ट (Airport) है और न ही सेना, साथ ही अपनी कोई करेंसी भी नहीं है। इसके बावजूद यह देश दुनिया के सबसे अमीर देशों (Rich Countries) में शामिल है। इस देश का नाम है लिकटेंस्टाइन (Liechtenstein), जो आकार में छोटा होने के बावजूद आर्थिक रूप से बेहद मजबूत है। आइए जानते हैं इस देश के बारे में…

Pic Social Media

छोटा होने के बावजूद अमीर

आपको बता दें कि लिकटेंस्टाइन (Liechtenstein) दुनिया का सबसे छोटा और अमीर देश माना जाता है। यहां न तो अपनी सेना है, न एयरपोर्ट और न ही अपनी करेंसी। इसके बावजूद यह देश यूरोप के अमीर देशों की सूची में शामिल है।

बिना करेंसी के कैसे चलता है देश?

लिकटेंस्टाइन (Liechtenstein) अपनी मुद्रा के लिए स्विट्जरलैंड की करेंसी का उपयोग करता है। इसके अलावा, यहां का बैंकिंग सेक्टर बेहद मजबूत है और टैक्स दरें बहुत कम हैं, जिससे देश में निवेश के अवसर अधिक हैं।

Pic Social Media

अमीर बनने की रणनीति

इस देश ने अपने विकास की रणनीति में एयरपोर्ट और सैन्य खर्च बचाया और स्विट्जरलैंड व ऑस्ट्रिया की परिवहन प्रणालियों पर निर्भर रहना शुरू किया। यही रणनीति इसे आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है।

अर्थव्यवस्था और उद्योग की ताकत

लिकटेंस्टाइन (Liechtenstein) अपनी पूरी शक्ति अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में लगाता है। यह देश इनोवेटिव मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाता है। यहां छोटे डेंटल ड्रिल से लेकर अंतरिक्ष उपकरण तक कई उत्पाद बनाए जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः Google Map: गूगल मैप नहीं अब देसी नाविक बताएगा सही रास्ता, डेटा भी सुरक्षित रहेगा

Pic Social Media

सुरक्षित और बेफिक्र जीवन

लिकटेंस्टाइन (Liechtenstein) में अपराध दर बेहद कम है। इस कारण यहां कैदियों की संख्या न्यूनतम है। लोग रात में अपने घरों के दरवाजे खुला छोड़कर भी सोते हैं, जो देश की सुरक्षा और सामाजिक विश्वास को दर्शाता है।

बाकी देशों के लिए मिसाल

लिकटेंस्टाइन ने साबित कर दिया कि किसी देश को आर्थिक प्रगति के लिए एयरपोर्ट, सेना या अपनी करेंसी की आवश्यकता नहीं होती। अपनी अनोखी रणनीति और मजबूत अर्थव्यवस्था से यह देश दुनिया में मिसाल कायम करता है।

ये भी पढ़ेंः ChatGPT: चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने वाले सावधान! नई स्टडी में होश उड़ाने वाला ख़ुलासा

जीडीपी के आधार पर अमीर देश

लिकटेंस्टाइन (Liechtenstein) में कुल लगभग 30 हजार लोग रहते हैं। प्रति व्यक्ति आय के आधार पर यह यूरोप का दूसरा सबसे अमीर देश है।