Bihar Teacher Vacancy: बिहार में फिर से शिक्षक भर्ती का ऐलान, इस तारीख से करें आवेदन

TOP स्टोरी Trending बिहार

BPSC TRE 3.0 Vacancy: बीपीएससी ने तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती का ऐलान कर दिया है। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीपीएससी टीआरई फेज-3 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Sarkari Job: यूपी सरकार में नौकरी पाने का मौका, 92,000 मिलेगी सैलरी

Pic Social Media

बिहार में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया Teacher Recruitment Exam यानी BPSC TRE के माध्यम से हो रहा है। इस साल शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है। शिक्षक भर्ती 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। इसके लिए 23 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।

इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थी 23 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। 7 मार्च से 17 मार्च तक परीक्षा होगी। अगस्त में बीपीएससी टीआरई 4.0 का आयोजन होगा। जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in का इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा और अभ्यर्थी onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती में कक्षा एक से 12वीं तक के टीचरों की भर्ती की जाएगी।

बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद (Atul Prasad) ने बताया है कि एससी-एसटी विभाग की अधियाचना बाद में आने के चलते उसे शिक्षा विभाग की वैकेंसी के साथ ही जोड़ दिया गया था। क्योंकि शिक्षा विभाग का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं आ रहा है इसलिए एससी-एसटी विभाग का भी नहीं आएगा। ईबीसी बीसी वेलफेयर का सप्लीमेंट्री आ गया है। तो अब टीआरई 2.0 की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। अगस्त में टीआरई 4.0 होगा। इससे पहले मार्च में टीआरई 3.0 होगा। क्योंकि सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी किया जा रहा है इसलिए आप इसे सप्लीमेंट्री एग्जाम के तौर पर ले सकते हैं।

Pic Social Media

तृतीय बिहार शिक्षक भर्ती (TRE 3.0) में आवेदन की अंतिम तिथि ही पात्रता की कटऑफ डेट होगी। अगर इस डेट तक बीएड, डीएलएड, सीटीईटी या एसटीईटी का रिजल्ट (D.EL.ED/B.Ed./CTET/STET) नहीं आता है तो आवेदन नहीं कर सकेंगे।

तीसरे चरण की शिक्षकों की यह बहाली शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक विभाग के अधीन आने वाले स्कूलों के लिए की जाएगी। इस बहाली में चार श्रेणी के पदों पर शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि तीसरे चरण में होने जा रही बहाली में प्राथमिक, मिडिल, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक श्रेणी के लिए नियुक्ति की जाएगी।

STET अभ्यर्थी है नाराज

अभ्यर्थियों को आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी तक इस भर्ती के लिए पात्र होना है। ऐसे में बिहार एसटीईटी 2024 और प्रशिक्षण के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षु मार्च में होने वाली टीआरई 3.0 भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके चलते एसटीईटी कर रहे अभ्यर्थी काफी मायूस हैं।

BPSC TRE 3.0 के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर जाते ही Latest Updates के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद BPSC TRE 3.0 Application Online के लिंक पर जाना होगा।
  • अगले पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन फिर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद कैंडिडेट्स को प्रिंट रखने की सलाह दी जाती है।