Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में डेंगू ने 500 लोगों को चपेट में लिया, डॉक्टर्स ने बचने के ख़ास टिप्स दिए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में डेंगू (Dengue) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें कि बृहस्पतिवार को 8 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 492 हो गई है, जो अब 500 के आंकड़े को पार कर चुकी है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने नए मरीजों के घरों और आसपास के इलाकों में एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है। अधिकांश मरीजों की जांच जिला अस्पताल में हुई है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?

आपको बता दें कि मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा (Shruti Kirti Verma) ने कहा कि जिन क्षेत्रों से ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। विभाग लगातार निरीक्षण, फॉगिंग और जागरूकता अभियान चला रहा है।

डॉक्टर्स ने बचने के ख़ास टिप्स दिए

डॉक्टर्स ने डेंगू से बचाव के लिए खास टिप्स दिए हैं। डेंगू एक वायरल बीमारी है, जिसके मच्छर अत्यधिक गर्म माहौल में भी जीवित रह सकते हैं और सर्दियों की शुरुआत में संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ाते हैं। इसे ‘ब्रेकबोन फीवर’ भी कहा जाता है, क्योंकि संक्रमण के बाद सबसे पहले हड्डी तोड़ने वाला बुखार आता है। लेकिन, मच्छर के काटने के तुरंत बाद लक्षण नहीं दिखते, ये 4 से 14 दिनों में प्रकट हो सकते हैं। आमतौर पर डेंगू मच्छर 24 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान पर जीवित नहीं रह पाते, लेकिन सर्दियों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

डेंगू के प्रमुख लक्षण

डेंगू के लक्षण मच्छर के काटने के 4 से 10 दिनों बाद उभरते हैं। इसके सामान्य लक्षणों में तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, सिरदर्द और बदन दर्द, जोड़ों व मांसपेशियों में दर्द, उल्टी व मतली, थकान व कमजोरी तथा त्वचा पर लाल चकत्ते या रैशेज शामिल हैं। ध्यान दें कि कुछ मामलों में डेंगू गंभीर रूप धारण कर लेता है, जिसे डेंगू हेमोरेजिक फीवर कहते हैं। इसमें प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से गिरती है, आंतरिक रक्तस्राव का खतरा रहता है और ब्लड प्रेशर लो हो सकता है। समय पर इलाज न मिलने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है।

डेंगू से बचाव के सरल उपाय

डेंगू से बचने के लिए मच्छरों से सुरक्षा जरूरी है। DEET युक्त रिपेलेंट का इस्तेमाल करें। बाहर जाते समय फुल स्लीव के कपड़े और पैंट पहनें। घर की खिड़कियों व दरवाजों पर जाली लगाएं। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। गमलों, कूलर, टंकी या गटर में पानी जमा न होने दें। घर के आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: टशन के चक्कर में जान पर बन आई, देखिए वीडियो

डेंगू संक्रमण के दौरान रिकवरी टिप्स

यदि डेंगू हो गया है, तो घबराएं नहीं और सही कदम उठाएं। हाइड्रेटेड रहने के लिए नारियल पानी, ORS और अन्य तरल पदार्थ अधिक लें। शरीर को पर्याप्त आराम दें जिससे जल्दी ठीक हो सकें। लक्षणों पर नजर रखें, यदि अचानक ब्लीडिंग, तेज कमजोरी या ब्लड प्रेशर लो महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। दवाएं केवल डॉक्टर की सलाह पर लें और पेन किलर या कोई भी दवा बिना प्रिस्क्रिप्शन न खाएं।