UPI Payment

UPI Payment: UPI से 10 लाख तक की होगी पेमेंट, बड़ी और अच्छी खबर पढ़िए

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

UPI Payment: यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए NPCI ने एक बड़ी सौगात दी है।

UPI Payment: यूपीआई का इस्तेमाल करने वालों के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक बड़ी सौगात दी है। यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) की दैनिक सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। यह नई सीमा 15 सितंबर 2025 से लागू होगी। इससे इंश्योरेंस, लोन, निवेश और ट्रैवल जैसे बड़े भुगतानों में आसानी होगी। PhonePe, Paytm, GPay जैसे ऐप्स इस्तेमाल करने वालों के लिए यह बदलाव खासा फायदेमंद होगा। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

UPI से 10 लाख तक की होगी पेमेंट

15 सितंबर 2025 से लागू होने वाले नए नियमों के तहत वेरिफाइड मर्चेंट्स (Verified Merchants) के लिए UPI से एक दिन में 10 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा। इससे बड़े लेनदेन के लिए बार-बार ट्रांजैक्शन करने की जरूरत खत्म होगी। लेकिन, दो लोगों के बीच (पर्सन-टू-पर्सन) लेनदेन की सीमा पहले की तरह 1 लाख रुपये प्रतिदिन ही रहेगी।

इंश्योरेंस और कैपिटल मार्केट में बढ़ी सीमा

इंश्योरेंस प्रीमियम और कैपिटल मार्केट निवेश के लिए यूपीआई (UPI) की एकल ट्रांजैक्शन सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही, दैनिक अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये होगी। क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए एक बार में 5 लाख रुपये और एक दिन में अधिकतम 6 लाख रुपये तक का लेनदेन संभव होगा। यह बदलाव बड़े वित्तीय भुगतानों को आसान बनाएगा।

ट्रैवल और सरकारी भुगतानों में राहत

यात्रा से संबंधित भुगतानों के लिए यूपीआई (UPI) की एकल ट्रांजैक्शन सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस पर टैक्स और ईएमडी भुगतान के लिए भी अब 5 लाख रुपये तक का लेनदेन संभव होगा। इसके अलावा, लोन और EMI भुगतान की सीमा भी 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन कर दी गई है, जिसमें दैनिक अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये होगी।

ये भी पढ़ेंः Tesla: भारत में टेस्ला की पहली कार डिलीवर, जानिए किसने ख़रीदी और कितनी है कीमत?

ज्वेलरी और बैंकिंग सर्विसेज में नए नियम

ज्वेलरी खरीद के लिए यूपीआई की एकल ट्रांजैक्शन सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये और दैनिक सीमा 6 लाख रुपये कर दी गई है। बैंकिंग सेवाओं में टर्म डिपॉजिट्स की डिजिटल ऑनबोर्डिंग के लिए 5 लाख रुपये तक के लेनदेन की अनुमति होगी। साथ ही, BBPS के जरिए विदेशी मुद्रा भुगतान की सीमा भी 5 लाख रुपये होगी।

IPO के लिए सीमा अपरिवर्तित

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में UPI से बोली लगाने की सीमा 5 लाख रुपये प्रति ट्रांजैक्शन ही रहेगी। इस क्षेत्र में 10 लाख की नई दैनिक सीमा लागू नहीं होगी।

यूपीआई लिमिट बढ़ाने के फायदे

  • बड़े भुगतान जैसे इंश्योरेंस प्रीमियम और लोन EMI को एक बार में चुकाया जा सकेगा।
  • शेयर बाजार निवेश और सरकारी फीस के भुगतान में सुविधा होगी।
  • ज्वेलरी खरीद और ट्रैवल बुकिंग जैसे बड़े लेनदेन आसानी से होंगे।

ये भी पढ़ेंः AI: Salesforce के बाद इस सॉफ्टवेर कंपनी ने 3 हज़ार इंजीनियर्स की छुट्टी की, वजह जान चौंक जाएंगे

कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं

NPCI ने स्पष्ट किया है कि यूपीआई की नई सीमा पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। यह बदलाव केवल पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) लेनदेन पर लागू है, जिससे डिजिटल भुगतान और आसान हो जाएंगे। यूजर्स अब बिना किसी अतिरिक्त फीस के बड़े अमाउंट का भुगतान कर सकेंगे।