Greater Noida-West: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से जल्द छुटकारा मिलने वाला है।
Greater Noida-West: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से जल्द छुटकारा मिलने वाला है। नोएडा में यमुना पुश्ता रोड पर एक नई एलिवेटेड रोड (New Elevated Road) बनाए जाने की योजना को जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इस सड़क के बनने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के बीच सीधा और सुगम संपर्क स्थापित होगा।

सेक्टर-94 से सेक्टर-150 तक बनेगी छह लेन की एलिवेटेड रोड
यह एलिवेटेड रोड नोएडा (Elevated Road Noida) के सेक्टर-94 गोलचक्कर से शुरू होकर सेक्टर-150 तक पहुंचेगी। सेक्टर-150 के पास यह सड़क नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी। सड़क की कुल लागत लगभग 4 हजार करोड़ रुपये आंकी गई है और इसे छह लेन का बनाया जाएगा। यह यमुना बांध रोड के समानांतर बनेगी, जो कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर, जानिए कब से खुल रहा है भंगेल एलिवेटेड रोड?
सिंचाई विभाग से एनओसी की प्रक्रिया तेज
इस परियोजना के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने शासन और नोएडा प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही, सिंचाई विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) लेने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने जानकारी दी कि अगले 7-8 दिनों में एनओसी मिल सकती है। जीएम आरके अरोड़ा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए तैयार है।
अवैध फार्म हाउस और गड्ढों से जर्जर पुश्ता रोड
फिलहाल यमुना पुश्ता पर मौजूद सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है और गड्ढों से भरी है। इसके एक ओर अवैध फार्म हाउसों की भरमार है, जबकि दूसरी तरफ रिहायशी सेक्टर और गांव बसे हुए हैं। ऐसे में एलिवेटेड रोड बनने से न सिर्फ जाम से राहत मिलेगी, बल्कि इलाके के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी नई दिशा मिलेगी।
तीनों प्राधिकरण मिलकर उठाएंगे खर्च
इस परियोजना को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण मिलकर पूरा करेंगे। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पहले ही इस योजना को हरी झंडी दी जा चुकी है। पहले योजना थी कि यह सड़क 6 लेन एलिवेटेड और 8 लेन ऑन-ग्राउंड बनेगी, लेकिन अब इसे केवल एलिवेटेड फॉर्म में ही बनाया जाएगा।
दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी
यह एलिवेटेड एक्सप्रेसवे ओखला बैराज से होकर हिंडन और यमुना नदी को पार करते हुए यमुना एक्सप्रेसवे तक जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे एयरपोर्ट की ओर ट्रैफिक डायवर्जन में सुविधा होगी और यात्रियों को तेज और सीधा मार्ग मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: 14 साल के वनवास के बाद 1600 फ़ैमिली अपने घर में मनाएगी दिवाली
ट्रैफिक जाम से राहत और विकास को मिलेगा बढ़ावा
इस परियोजना से ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को सीधी राहत मिलेगी। ट्रैफिक का दबाव कम होगा, यात्रा में समय बचेगा और आसपास की सोसाइटियों व गांवों में रहने वालों को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही रियल एस्टेट और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

