New Delhi

New Delhi: अपनी गाड़ी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है।

New Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों (Passengers) के लिए राहत भरी खबर है। स्टेशन परिसर में पार्किंग व्यवस्था (Parking Facility) को लेकर रेलवे (Railway) ने नए नियम लागू करने की तैयारी कर ली है, जिससे यात्रियों को अब अधिक सहूलियत मिलेगी। उत्तर रेलवे के मुताबिक, नई व्यवस्था के तहत अब निजी वाहन या कैब स्टेशन (Cab Station) के मुख्य परिसर तक जा सकेंगे, इस समय सीमा के भीतर वाहन को कोई शुल्क नहीं देना होगा। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

8 मिनट तक स्टेशन परिसर में वाहनों को मिलेगी एंट्री

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के मुताबिक, नई व्यवस्था के तहत अब निजी वाहन या कैब स्टेशन के मुख्य परिसर तक जा सकेंगे। यदि वाहन 8 मिनट के भीतर स्टेशन परिसर से बाहर निकल जाता है, तो उसे कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा।

अगर कोई वाहन 8 मिनट से ज्यादा समय तक स्टेशन परिसर में रुकता है, तो चालक को 50 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, 15 मिनट से अधिक रुकने पर 200 रुपये तक शुल्क देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः Confirm Ticket: कन्फर्म ट्रेन टिकट के लिए कोटा लगवाने वालों के लिए ज़रूरी ख़बर

यात्री को लेने आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग अनिवार्य

जिन वाहनों को यात्रियों को लेने आना है, उन्हें सीधे सामान्य या वीआईपी पार्किंग में ही जाना होगा। इस पर तय शुल्क लिया जाएगा। वाहन को स्टेशन परिसर के बैरिकेड तक नहीं आने दिया जाएगा।

अजमेरी गेट पर होगी बैरिकेडिंग वाली नई पार्किंग

रेलवे ने अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) की ओर नई पार्किंग व्यवस्था के लिए टेंडर जारी कर दिया है। यहां एक बार फिर से बैरिकेडिंग वाली व्यवस्था शुरू की जाएगी, जिसमें दो बड़े बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।

अब नहीं देना होगा तत्काल शुल्क

अब तक स्टेशन परिसर (Station Premises) में प्रवेश पर कैब चालकों से 30 रुपये शुल्क लिया जाता था। इसके चलते वे यात्रियों को बाहर सड़क पर ही उतार देते थे। इससे न केवल यात्रियों को परेशानी होती थी, बल्कि ट्रैफिक जाम भी लगता था।

ये भी पढ़ेंः HDFC-ICICI, इन 2 बैंकों का ग्राहकों को बड़ा झटका!

नई व्यवस्था से खत्म होगा जाम

नई प्रणाली के तहत कैब चालक (Cab Driver) अब स्टेशन परिसर में 8 मिनट तक बिना शुल्क के रह सकेंगे। इससे यात्रियों को सड़क पर नहीं उतारना पड़ेगा और उन्हें आसानी से स्टेशन तक पहुंचने में मदद मिलेगी। साथ ही बाहर की सड़क पर लगने वाले जाम की समस्या भी काफी हद तक कम होगी।