Punjab

Punjab: CM मान के नेतृत्व में मान सरकार की बड़ी पहल, पशुपालकों को मिल रहा सीधा लाभ

पंजाब राजनीति
Spread the love

मंत्री गुरमीत खुड्डियां ने कहा- राज्य में 57.84 लाख पशुओं का किया टीकाकरण

Punjab News: सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में मान सरकार (Mann Government) ने पशुओं की सेहत और पशुपालकों की भलाई के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने कहा कि 15 अप्रैल 2025 से शुरू हुए मुंह-खुर रोग (FMD) टीकाकरण अभियान के तहत 57.84 लाख से अधिक पशुओं का फ्री टीकाकरण (Free Vaccination) किया गया है। इस अभियान ने राज्य की 99.56 प्रतिशत गायों और भैंसों को कवर किया, जो पशुओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Ludhiana West By-Elections: CM भगवंत मान बोले- ‘AAP धर्म-जाति नहीं, काम की राजनीति करती है’

मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने कहा कि पंजाब सरकार का उद्देश्य पशुपालकों को कम लागत में बेहतर सुविधाएं देना है। इस अभियान में 900 वेटरनरी टीमें तैनात की गईं, जो पशुपालकों के पास जाकर उनके पशुओं को मुफ्त टीके लगा रही हैं। यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहे। यह पहल पशुओं की सेहत और किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।

मुंह-खुर रोग से बचाव

मुंह-खुर रोग (Foot and Mouth Disease) पशुओं के लिए गंभीर खतरा है, जो दूध उत्पादन में कमी, गर्भपात और आर्थिक नुकसान का कारण बनता है। इस रोग की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार ने पूरे पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया है। यह अभियान रोग नियंत्रण और पशु स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: सुखबीर बादल के ‘सख्त CM’ वाले बयान पर भड़के पंजाब के मंत्री, कहा- ‘अपने पिता की विरासत नहीं संभाल पाए’

CM भगवंत मान की प्रतिबद्धता

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में मान सरकार पशुपालकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि यह अभियान पशुधन की तंदुरुस्ती और किसानों की भलाई के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस पहल से न केवल पशु स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि पशुपालकों की आय भी बढ़ेगी।