IMD Alert: मौसम विभाग ने भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की जारी की चेतावनी
IMD Alert: देश में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम (Weather) का मिजाज तेजी से बदल गया है। कई राज्यों में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। खासकर पूर्वोत्तर भारत (Northeast India) इस समय भारी बारिश (Rain) और बाढ़ की चपेट में है। बीते 24 घंटे के दौरान यहां 22 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) और अरब सागर दोनों ओर से सक्रिय हुए मौसमी सिस्टम (Seasonal Systems) के कारण देश के कई हिस्सों में तेज बारिश, लैंडस्लाइड, बिजली गिरने और धूल भरी आंधी की घटनाएं सामने आई हैं। पढ़िए पूरी खबर…

दिल्ली-NCR में राहत भरी बारिश की संभावना
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रविवार को आई आंधी और बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, 2 जून को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे, बिजली चमक सकती है और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 2 से 4 जून तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः AIIMS Report: बच्चों के वजन को लेकर एम्स दिल्ली का चौंकाने वाला खुलासा, पेरेंट्स जरूर पढ़ें
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मानसून (Monsoon) के तय समय से पहले ही दस्तक देने का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने सीमांचल क्षेत्र पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 7 दिनों तक इन इलाकों में लगातार तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यूपी और एमपी को भी मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आने वाले दिनों में प्री-मानसून गतिविधियां तेज होंगी। पुरवा हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में गिरावट आएगी। पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। मध्य प्रदेश के 21 जिलों में भी मौसम विभाग ने बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हवाओं की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

पूर्वोत्तर राज्यों में रेड अलर्ट, भारी तबाही
IMD ने असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय और मणिपुर के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। लगातार हो रही भारी बारिश से पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। असम में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 जिलों में 78 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य के तीन जिलों में रेड अलर्ट और आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Corona Virus: दिल्ली में कोरोना वायरस ने ले ली जान, ख़तरनाक अलर्ट जारी
दक्षिण भारत में भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में आज 2 जून को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। लेकिन इसके बाद बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आने की उम्मीद है। साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है।

