Hindon Airport

Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ समेत इन शहरों के लिए शुरू होगी फ्लाइट

उत्तरप्रदेश गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ समेत इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट, सफर होगा और भी आसान

Hindon Airport: गाजियाबाद से लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। गाजियाबाद (Ghaziabad) से लखनऊ और यूपी के दूसरे शहरों का सफर बहुत ही जल्द आसान होने जा रहा है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से अप्रैल में वाराणसी (Varanasi), मुरादाबाद और लखनऊ (Lucknow) के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना है। इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तारीख की घोषणा की जानी है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद अप्रैल में इन शहरों के लिए भी सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
ये भी पढे़ंः Kashmir: जम्मू-कश्मीर घूमने का प्लान करने वाले..पहले ये खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

आपको बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से मार्च के पहले सप्ताह में गोवा, बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई के साथ ही जम्मू एवं चेन्नई के लिए फ्लाइट शुरू हुई है। यात्रियों की भीड़ देख अब एयरलाइंस कंपनियां जिन शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की मांग की गई थी, उसके लिए भी अपना नया एयरक्राफ्ट लाने की योजना पर काम हो रहा है।

डेट अभी नहीं हुई है फाइनल

वाराणसी और लखनऊ के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) सेवा शुरू करेगी और फ्लाई विंग मुरादाबाद के लिए फ्लाइट सर्विस उपल्बध कराएगी। इनकी डेट फाइनल होने के बाद ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। बेंगलुरू के लिए यात्रियों की संख्या को देखते हुए तीसरी फ्लाइट भी अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक ने ये कहा

हिंडन एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव के अनुसार एयरलाइंस कंपनियों के सर्वे के बाद किसी ने आधिकारिक रूप से तारीख की सूचना नहीं दी है। उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए उड़ान को शुरू किया जाना है। अप्रैल से प्रयास होगा कि तीनों शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो जाए।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: निराला ग्रीन शायर की हैरान करने वाली तस्वीर

आपको बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए पहली उड़ान रविवार को जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंची। एयर इंडिया एक्सप्रेस से सुबह 9:30 बजे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने उड़ान भरी और अपने तय समय 11:05 पर जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट पर इस उड़ान का स्वागत वहां जम्मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) के अधिकारियों और एयर इंडिया एक्सप्रेस के स्टेशन डायरेक्टर ने किया। इस पहली उड़ान में गाजियाबाद से जम्मू 165 यात्री पहुंचे वहीं जम्मू से वापस गाजियाबाद रवाना हुई इस उड़ान में 88 यात्रियों ने सफर किया।