indon Airport: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने पैसेंजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है।
Hindon Airport: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने पैसेंजर्स (Passengers) को एक बड़ा तोहफा दिया है। अब दिल्ली और उसके आसपास रहने वाले लोग, जिनके लिए दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) जाना एक चुनौती हो सकता था, उनके पास एक नया और सुविधाजनक विकल्प है। अब उन्हें इन शहरों की हवाई यात्रा (Air Travel) के लिए IGI एयरपोर्ट जाने की आवश्यकता नहीं होगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida News: नोएडा में पुष्करणी तालाब..क़ीमत और खासियत जान लीजिए

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू (Minister K. Rammohan Naidu) ने गाजियाबाद स्थित हिंडन हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट सर्विसेज को हरी झंडी दिखाई है। इस मौके पर, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट से पांच प्रमुख शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू (Direct Flight Service Started) करने का ऐलान किया है। इस कदम से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के समीपवर्ती इलाकों के पैसेंजर्स को भी सुविधा होगी।
हिंडन से शुरू हुई इन 5 शहरों के लिए फ्लाइट सेवाएं
- बेंगलुरू
- गोवा
- कोलकाता
- जम्मू
- चेन्नई
इन फ्लाइट्स (Flights) का संचालन 1 मार्च से बेंगलुरू, गोवा और कोलकाता के लिए शुरू हो चुका है। जबकि बेंगलुरू के लिए अतिरिक्त फ्लाइट 10 मार्च से शुरू होगी। वहीं, जम्मू और चेन्नई के लिए फ्लाइट्स 22 मार्च से संचालित होंगी।

किन इलाकों के पैसेंजर्स को होगा फायदा?
हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से इन फ्लाइट्स के संचालन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पैसेंजर्स को तो लाभ मिलेगा ही, साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे, मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पैरिफेरल के रास्ते उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के आस-पास के इलाकों के लोग भी आसानी से फ्लाइट्स पकड़ सकेंगे। इसके अलावा, दिल्ली के अक्षरधाम, आनंद विहार, चांदनी चौक, इंदिरापुरम, आईटीओ, करोल बाग और वैशाली जैसे इलाकों में रहने वाले लोग भी इस नई फ्लाइट सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट्स का शेड्यूल
1 मार्च 2025 से प्रभावी होने वाली फ्लाइट

10 मार्च 2025 से प्रभावी होने वाली फ्लाइट

मार्च 10, 2025 से प्रभावी होने वाली फ्लाइट


