Amrapali के फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी और जरूरी खबर
Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली (Amrapali) से जुड़े फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सख्ती के बाद अब 3 से 4 हजार घरों बुकिंग को कैंसिल कर दिया जाएगा। कुछ ही दिनों में इनकी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि ये ब्लैक मनी से खरीदी गईं अघोषित प्रॉपर्टी हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आम्रपाली परियोजनाओं में गैर कब्जे वाले फ्लैट को बेचने का आदेश दिया है। इसके बाद इनकी बुकिंग कैंसिल करने की तैयारी हो रही है। अब इनकी आखिरी लिस्ट (Last List) जारी की जाएगी। उसके बाद बुकिंग कैंसिल कर दी जाएगी। ऐसे फ्लैट को बकाया पैसा न मिलने के बाद सरकारी एजेंसी एनबीसीसी ने अपने स्तर पर पूरा किया है। अब इनकी बुकिंग कराने वाले लोग पजेशन लेने आ ही नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः DDA Housing Scheme: DDA का ग़ज़ब का ऑफर..घर खरीदने पर 25% की छूट

कोर्ट रिसीवर (Court Receiver) के रूप में नियुक्त अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमानी ने कोर्ट को जानकारी दी कि 3 से 4 हजार फ्लैटों के खरीदार बार-बार आग्रह के बाद भी पजेशन लेने के लिए नहीं आए हैं। उधर, इस मामले को लेकर यह भी चर्चा हो रही है कि ऐसे लोगों के फ्लैट हैं, जिनके जरिये ब्लैक मनी का प्रयोग किया गया था। अब वे सामने आने से बच रहे हैं। वहीं, कुछ फ्लैट ऐसे भी होने का अनुमान है जो बिल्डर ने कागजों में ही बुकिंग हुए दिखा दिए, लेकिन उन्हें किसी ने बुक कराया नहीं है। लिहाजा इन्हें लेने के लिए अब कोई नहीं आ रहा है।
पजेशन को परेशान हैं पैसा देने वाले
एक ओर जहां बुलाने पर भी पजेशन लेने वाले नहीं आ रहे हैं तो ऐसे भी बायर्स की काफी संख्या है, जो ज्यादातर पेमेंट कर चुके हैं और काफी समय से घर का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे खरीदारों को केवल डेट ही मिल रही है। आम्रपाली ड्रीम वैली 2 प्रॉजेक्ट के फ्लैट बायर्स अभिनव कुमार सिंह ने जानकारी दी कि साल 2012 में सी टावर में फ्लैट बुक किया था। कई बार कोर्ट रिसीवर ऑफिस में भी पता किया, लेकिन कोइ जवाब नहीं मिला। फ्लैट बायर्स अब्दुल अलीम खान ने साल 2012 में फ्लैट बुक किया था। पेमेंट करने के बाद भी एनबीसीसी की ओर से कोई मेल और कोई नोटिस नहीं मिला है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, देखिए लपटों का खतरनाक मंजर
24 हजार फ्लैट हैंड ओवर हो चुके
एनबीसीसी (NBCC) के अधिकारियों के अनुसार नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली की 24 परियोजनाओं में 38 हजार फ्लैट है। इसमें 24 हजार फ्लैट पूरे करके हैंड ओवर हो चुके हैं। 3 से 4 हजार ऐसे फ्लैट और विला हैं, जिनका कोई खरीदार सामने नहीं आ रहे हैं। इनमें नोएडा में आम्रपाली के सात प्रॉजेक्ट में 2017 घर खरीदार शामिल हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक वाणिज्यिक डॉ. सुमन कुमार ने कहा कि प्रोजेक्ट से जुड़े सभी बायर्स से लगातार चर्चा करके उनको पजेशन दिलाने के लिए काम किया जा रहा है। किंग्स वुड व गोल्फ होम्स, लेजर पार्क सहित अन्य प्रॉजेक्ट में पजेशन दिया गया है। बाकी बायर्स को उनके फ्लैट का हैंड ओवर जल्दी दे दिया जाएगा।

