13 January 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
सोमवार का दिन विशेष है। आज लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। हिंदू धर्म में सोमवार का दिन देवों के देव महादेव की पूजा-आराधना के लिए समर्पित माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिवजी की पूजा करने से जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-समृद्धि और खुशियों का वास होता है। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, 13 जनवरी का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा, तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: पति-पत्नी के झगड़ों के पीछे हो सकते हैं ये वास्तु दोष, जानें कैसे करें सुधार

मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको किसी प्रॉपर्टी संबंधित मामले में जीत मिलेगी। कोई कानूनी मामला यदि आपके लिए समस्या बना हुआ था, तो उसमें भी आपको राहत मिलेगी। आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें। आपको किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा और कार्य क्षेत्र में आपके साथ कोई धोखा हो सकता है, इसलिए आप किसी दूसरे पर डिपेंड ना रहें। किसी को धन उधार देने से बचें।
वृष राशि (Taurus) आज वृष राशि के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा। विवाह योग्य लोगों के लिए समय अनुकूल है, विवाह की बात पक्की हो सकती है। आज आपको दूसरों की बातों में आकर निवेश करने से बचना होगा, नहीं तो नुकसान होगा। पिता की सेहत का ध्यान रखें उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। कोई पारिवारिक उलझन है तो इसे सुलझाने में जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है।
मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए किसी मन की इच्छा की पूर्ति के लिए रहेगा। आप अपने आवश्यक कामों को लेकर योजना बनाकर चलेंगे, तो बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण भी अपने साथी के लिए समय निकालने की पूरी कोशिश करेंगे। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर कहनी होंगी। आपके वरिष्ठ सदस्य आपके कामों को लेकर सलाह देंगे, जिससे आपका मनोबल और बढे़गा और रुके हुए काम पूरे होंगे।
कर्क राशि (Cancer) आज कर्क राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। लेकिन मौज मस्ती में रुचि होने से आज शिक्षा में बाधा आएगी। आपके लिए आज सितारे बताते हैं कि सकारात्मक रहें और विपरीत परिस्थिति आने पर भी घबराने की बजाय सामना करें, स्थिति बदल सकती है। आज शाम के समय आपको अचानक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। कारोबार में प्रगति होने से मन आपका उत्साहित रहेगा। आज खाने पीने में आपकी रुचि अधिक रहेगी, इसलिए सेहत की अनदेखी से बचें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के जातक आज उत्साह और ऊर्जा से भरे हुए रहेंगे। आज आप अपने मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा। आज दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी, जीवनसाथी के साथ आज आप प्रेमपूर्ण समय बिता सकेंगे। आज आपको किसी भी अनैतिक और नियम विरुद्ध काम को करने से बचना चाहिए नहीं तो इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों की पूर्ति के लिए रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको वाहनों के प्रयोग में सावधान रहने की आवश्यकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी जिम्मेदारी से पीछे न हटें, नहीं तो आपका कोई काम बिगड़ सकता है। दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
तुला राशि (Libra) आज आप यदि अपने कामों को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उन्हे पूरा करने में आपके सहयोगी पूरा साथ देंगे। किसी काम को लेकर आप जल्दबाजी न दिखाएं। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन के साथ-साथ वेतन में भी वृद्धि होगी, जिससे उन्हें खुशियां मिलेगी। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं से आपको अच्छा धन मिलेगा, जो आपको खुशी देगा। आप अपनी संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio) इस राशि के लिए दिन यूं तो अनुकूल रहेगा लेकिन परिश्रम अधिक होने से थकान और मानसिक तनाव महसूस कर सकते हैं। आज आप किसी बचत योजना में धन लगा सकते हैं। आपको आज अचानक लाभ भी मिल सकता है। आज आप शाम का समय अपने जीवनसाथी के साथ बिताएंगे और उन्हें शॉपिंग के लिए भी ले जा सकते हैं। आपको आज बच्चों से संबंधित किसी विषय को लेकर चिंता हो सकती है।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध ना करें, नहीं तो आपको पारिवारिक समस्याएं बढ़ेंगी। संतान के मन में चल रही उलझनों को आपको बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करनी होगी। राजनीति में आप बहुत ही सोच समझकर कदम बढ़ाएं, क्योंकि वहां आपके काफी विरोधी रहेंगे। आप अपने कामों को लेकर सूझबूझ दिखाकर निपटाने की कोशिश करें। कोई रुका हुआ काम आपके लिए समस्या बन सकता है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर के मेन गेट पर रखें इस कलर का डोरमेट, आएगी खुशहाली
मकर राशि (Capricorn) आज मकर राशि के लोगों का मन ख्यालों और विचारों में खोया रहेगा। आप कुछ नया काम शुरू करने का विचार कर सकते हैं। पढने लिखने और शोध कार्य में आज आपकी रुचि रहेगी। आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार में आज आपको दिन भर छोटे-मोटे लाभ मिलते रहेंगे। शाम का समय आप अपने दोस्तों के साथ बिता सकते हैं। संतान की प्रगति देखकर आज आपका मन प्रसन्न रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहने वाला है। वह पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे। माताजी को भी आज किसी धार्मिक आयोजन में लेकर जा सकते हैं। आपकी कोई मन की इच्छा की पूर्ति होने से परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरे नौकरी का अच्छा ऑफर आने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे कुछ समस्याएं बढ़ेंगी।
मीन राशि (Pisces) मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रसन्नतादायक रहेगा। आप अपनी धुन में रहेगा जिससे कोई आपकी आलोचना भी करेगा तो आप उसकी अनदेखी कर देंगे। सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज जनसमर्थन प्राप्त होगा और समाज में आपका प्रभाव और महत्व बढेगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय करते हैं तो आज आपको साझेदारों से तालमेल बनाकर रखना होगा नहीं तो परेशानी हो सकती है। आज शाम के समय आप अपने पिता के सहयोग से जो भी काम करेंगे, उससे आपको लाभ मिलेगा। दोस्तों से आप आज सहयोग प्राप्त कर सकेंगे। बीमार चल रहे जातकों के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

