Bihar

Bihar: राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के 95 छात्रों का Efftronics Systems Pvt. Ltd. में चयन

बिहार
Spread the love

Bihar News: विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आईआईटी पटना के सहयोग से 26 और 27 दिसम्बर 2024 को तारामंडल, पटना में राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के Electronics, Electrical और Electronics & Communication शाखाओं के वर्ष 2023, 2024 और 2025 के छात्रों के लिए Efftronics Systems Pvt. Ltd. में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ेः Patna:CM Nitish को नववर्ष शुभकामना देने पहुंचे लोग

इस Placement Drive में विभिन्न राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के कुल 95 छात्रों का चयन कम्पनी द्वारा किया गया। चयनित छात्रों को कम्पनी द्वारा वार्षिक 3.2 लाख का पैकेज प्रदान किया गया है।

ये भी पढ़ेः Patna:CM Nitish ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कैलेंडर एवं टेबल कैलेंडर 2025 का किया लोकार्पण